वनांचल ग्राम देवरवेली वैगाटोला निवासी सुखचंद लक्ष्मण मरावी उम्र 40 वर्ष अपने अन्य साथियों के साथ जंगल में पिहरी तोड़ने गये थे कि अचानक रीछ ने हमला कर घायल कर दिया , जिसे साथ में गये साथियों द्वारा सिविल अस्पताल लांजी लकर उपचार हेतु भर्ती किया गया है । घटना के संबंध में जानकारी में बताया कि 16 अगस्त को दोपहर लगभग 1 बजे सुखचंद मरावी अपने दो साथी विशाल पिता कमलसिंग टेकाम 38 वर्ष एवं फगेलाल पिता पवनसिंग मरावी 35 वर्ष के साथ देवरवेली के जंगल चोरपानी में पिहरी तोड़ने गये हुये । तीनों साथी पिहरी तोड़ते हुए आगे बड़ रहे थे कि सामने लगभग 5 रीछ एक झुंड के रूप में बैठे हुए थे , जो समझ में नही आये , एवं अचानक से उसके सामने चले जाने से रीछ ने हमला कर दिया । भागकर पास के पेड़ पर चढ़ने की क कोशिश किया तो रीछ ने पैर को पकड़ लिया । उसी पैर से रीछ के सिर पर जोर से लात मारी एवं दौड़ो रीछ ने हमला कर दिया करके चिल्लाया तो साथी लोग दौड़े तो रीछ वहां गये । उसके बाद साथी लोगो ने कंधे पर टांग कर जंगल से रोड़ पर लेकर आये एवं वहां से मोटरसायकिल में बैठा कर सिविल अस्पताल लांजी लाकर भर्ती किया । रीछ के हमले से सुखचंद के पैर में दो – तीन घाव हो चुके है , जिसे राजकुमार खरोले द्वारा टाका लगाकर प्राथमिक उपचार दिया एवं मल्हम पट्टी कर उपचार किया जा रहा है ।