पुलिस थाने में शांति समिति की बैठक सम्पन्न

0

वारासिवनी(पद्मेश न्यूज)। वारासिवनी पुलिस थाने के सभा कक्ष में 29 सितंबर को आगामी त्यौहार दुर्गा उत्सव को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक थाना प्रभारी बिभेन्द्रू व्यंकट टांडिया एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में प्रारंभ कि गयी। जिसमें दुर्गा उत्सव मनाया जाने के विषय में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई थी किस प्रकार शहर में नवरात्र उत्सव मनाया जाता है क्या-क्या गतिविधियां संचालित होती है किस प्रकार से हर बार व्यवस्था बनानी होती है इस प्रकार से विभिन्न दृष्टिकोण से सार्थक चर्चा कर पर्व के मनाया जाने वाले उत्सव के बारे में जानकारी पुलिस विभाग के द्वारा ली गई। जिसमें उपस्थित नागरिकों के द्वारा पुलिस प्रशासन को विभिन्न विषयों पर सुझाव भी दिए गए की किस प्रकार से व्यवस्था में बदलाव किए जा सकते हैं वही संवेदनशील स्थानों की जानकारी देता पर्याप्त बल सुरक्षा में लगाए जाने की मांग की गई। जिसमें पुलिस के द्वारा भी सौहार्दपूर्वक वातावरण में प्रेम एवं भक्ति भाव के साथ नवरात्र पर्व शांतिपूर्वक मनाएं जाने की अपील की गई। इस अवसर पर गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

गरबा उत्सव में गानों पर नियंत्रण रखें डीजे

नवरात्र पर्व नगर सहित क्षेत्र में काफी हर उल्लास के साथ मनाया जाता है जहां पर सार्वजनिक पंडाल में गरबा उत्सव मना कर माँ की आराधना की जाती है। जहां डीजे पर गाने बजाकर एक लय और ताल में नृत्य किया जाता है जहां पर फिल्मी गाने बजाए जाने का लगातार विरोध से चलते पुलिस प्रशासन के द्वारा भी बैठक में गरबा उत्सव में बजने वाले गानों पर नियंत्रण रखने के लिए अपील की गई है। बताया गया है की गरबा उत्सव के दौरान माता रानी के गीतों के अलावा किसी प्रकार के फिल्मी या अन्य गीतों को ना बजाया जाए इसके लिए समिति इस बात का ध्यान जरूर रखें परंतु उनके साथ डीजे वाले विशेष रूप से ध्यान रखे।

सीसीटीवी लगाए जाने दिए गए निर्देश

वारासिवनी का दुर्गा उत्सव जिले ही नहीं महाकौशल और पास के महाराष्ट्र जिला में प्रख्यात है। जहां से लोग नगर में दुर्गा उत्सव के दौरान घूमने के लिए आते हैं ऐसे में इस दौरान नगर की सड़कों के साथ दुर्गा पंडाल में भी बहुत ज्यादा भीड़ बढ़ जाती है। ऐसे में यदि कोई घटना घटित होती है तो उसका पता नहीं चल पाता है जिसको लेकर समस्त समितियां पहले तो दुर्गा पंडाल के अंदर बाहर सीसीटीवी की व्यवस्था करें। गरबा प्रांगण में भी सीसीटीवी कैमरे लगाए और डीजे वाले अपने डीजे में भी सीसीटीवी कैमरा लगाये ताकि कहीं भी किसी भी प्रकार की कैसी भी घटना घटित होती है तो तत्काल पता किया जा सके।

थाना प्रभारी बिभेन्द्रू व्यंकट टांडिया ने पद्मेश से चर्चा में बताया कि जिला अधिकारी के निर्देश पर शांति समिति की बैठक रखी गई है। जिसमें दुर्गा पंडाल, गरबा आयोजक, व्यापारी और समिति के सदस्य सहित गणमान्य नागरिक को बुलाया गया था। जिसमें गरबा कब चालू और बंद होगा, डीजे में कितनी आवाज निकाली जायेगी, गानों का जो चयन होगा वह कैसा होगा, पंडाल के आसपास स्वच्छता रखी जाये, विसर्जन सहित चल समारोह की चर्चा कर मोबाइल नंबर सभी को दे दिया गया है कि किसी भी समय वह समस्या देखते ही तत्काल हमें सूचना करें। इसी के साथ हमारे द्वारा कहां पर महिला और पुरुष बाल लगाना है ट्रैफिक हैंडल करना पार्किंग की व्यवस्था करना इस विषय पर भी चर्चा की गई है जिसमें सभी लोगों के द्वारा अपने-अपने सुझाव दिए गए थे। श्री टांडिया ने बताया कि डीजे वालों को बताया गया है वह अपने डीजे में सीसीटीवी अवश्य लगाये और उसके साथ दुर्गा उत्सव समिति गरबा आयोजन समिति भी सीसीटीवी लगवाये ताकि सभी पर नजर रखी जा सके। चल समारोह रहेगा उसमें हमारे द्वारा कैमरे लगवाए जायेगे इसके साथ पार्किंग पर भी सीसीटीवी लगना चाहिए कहां गया है। जिसमें यातायात का एक बड़ा चैलेंज है जिसके लिए लालबर्रा रोड जो एक तरफ से बंद है तो दूसरे तरफ से उसे पूरा क्लियर रखा जाएगा और वनवे अच्छा रखा जाएगा कि कहीं कोई रुकावट ना हो। नगर में 14 स्थान में निर्धारित कर दिए गए हैं हमारे द्वारा जहां पर स्टाफ की ड्यूटी लगाई जाएगी की यातायात निरंतर चलता रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here