पुलिस ने किया पिकअप वाहन चोरी का खुलासा

0

वारासिवनी(पद्मेश न्यूज)। नगर के लालबर्रा रोड़ से अज्ञात चोरों के द्वारा पिकअप वाहन चोरी के मामले में पुलिस ने आरोपी रूपेश बघेले को गिरफ्तार कर लिया है। तो वहीं तीन आरोपी फ रार है जिनकी पतासाजी की जा रही है। इनके द्वारा सेकंड हैंड पिकअप के इंजन को बदलने के लिए यह चोरी की गई थी। मामले में पुलिस के द्वारा पूर्व में दर्ज अपराध में रूपेश बघेल को न्यायालय के समक्ष पेश किया है।

यह था मामला

ग्रामीण निखिल राहंगडाले निवासी सिवनघाट थाना रामपायली ने नगर के लालबर्रा रोड़ स्थित एहफ ाज की दुकान में अपनी पिकअप क्रमांक एमपी ५० जी १८४६ के इंजन का काम करने के लिए दिया हुआ था। जो दुकान में रात्रि के समय खड़ी कर सब घर चले गए थे जहां सुबह आए तो देखे की मौके पर पिकअप वाहन नहीं है। जिसकी आसपास पतासाजी की गई की गई तो कहीं पता नहीं चला जिसे ११ अगस्त की दरमियानी रात अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर लिया गया था। इसके बाद प्रार्थी निखिल रहाँगडाले के द्वारा थाना वारासिवनी में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनकी पिकअप वाहन क्रमांक एमपी ५० जी १८४६ को इंजन का काम कराने हेतु लालबर्रा रोड़ स्थित एहफ ाज भाई की दुकान पर खड़ा किया गया था। जिसे रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा टोचन कर चोरी कर ले जाया गया। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक ४१९/२०२५ धारा ३०३ २ बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया वहीं तलाश प्रारंभ कर दी गई।

इंजन बदलने को लेकर की गई थी पिकअप चोरी

उक्त चोरी के मामले में पुलिस के द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी हेमंत नायक के नेतृत्व में चोरी गये वाहन एवं अज्ञात आरोपी की तलाश हेतु विशेष टीम गठित की गई। जिनके द्वारा लगातार ५० से अधिक सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले गये व तकनीकी साक्ष्यों का विश्लेषण कर तलाश की गई। विवेचना के दौरान चोरी गया अशोक लीलैंड का पिकअप वाहन एवं चोरी में प्रयुक्त टोचन वाहन ग्राम बडग़ांव स्थित तालाब किनारे इंजन बदलते हुए दिखे। मौके पर पुलिस के द्वारा छापामार कार्यवाही की गई जहां कार्यवाही के दौरान आरोपी अंधेरे का लाभ उठाकर फ रार हो गये। लगातार प्रयासों से मुख्य आरोपी रुपेश पिता धरमचंद बघेले उम्र २१ वर्ष निवासी प्रेमाटोला मरेरा थाना लालबर्रा को गिरफ्तार किया गया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने सेकंड हैंड अशोक लीलैंड पिकअप वाहन खरीदा था जिसके इंजन में खराबी थी। घटना वाले दिन उसने मैकेनिक एहफाज भाई की दुकान पर खड़े एक पिकअप वाहन को देखा और इंजन बदलने की योजना बनाकर अपने तीन साथियों के साथ वाहन चोरी कर लिया।

पुलिस ने दो पिकअप एवं इंजन किया जप्त

मामले में पुलिस के द्वारा आरोपी रूपेश बघेले को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया। वहीं फ रार आरोपी में ३ दोस्तो की तलाश की जा रही है। मामले में पुलिस ने इनके पास से चोरी गया अशोक लीलैंड पिकअप वाहन चोरी में प्रयुक्त अशोक लीलैंड पिकअप वाहन एवं एक खुला इंजन एवं टोचन हेतु प्रयुक्त रस्सी को जप्त किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी हेमंत नायक ,उपनिरीक्षक पवन यादव ,सहायक उपनिरीक्षक महाल सिंह धुर्वे ,आरक्षक हेमंत बघेल, तारेन्द बिसेन ,शिवदत्त शर्मा, कल्याण सिंह भदौरिया ,आर. जय भगत सायबर सेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here