पुलिस वालों से सिगरेट का पैसा मांगना पड़ा महंगा

0

बालाघाट किराना दुकान के पास लूडो खेल रहे किराना दुकान के मालिक सहित दो लोगों को पुलिस वालों से सिगरेट का पैसा मांगना उस समय मांगा पड़ गया जब इन पुलिस वालों ने दोनों को पुलिस थाना लाकर उनकी बेदम पिटाई कर दी। यह घटना जिले के हट्टा थाने की है। 18 जनवरी को दोपहर मैं हट्टा थाने में पुलिस वालों द्वारा की गई मारपीट आहत दोनो व्यक्ति उनके परिजनों के द्वारा इलाज करवाने जिला अस्पताल लाया गया। जिनमे एक व्यक्ति दीपक पिता कन्हैयालाल चाकपाक 44 वर्ष को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है वहीं एक अन्य रमन पिता ताराचंद दमाहे 35 वर्ष जिसे मामूली चोंटे आई है दोनों व्यक्ति ग्राम तिलपेवाड़ा थाना हट्टा निवासी जिन्होंने पुलिस कर्मचारियों पर 5हजार रुपये लेकर कोरे कागज पर हस्ताक्षर करवा कर छोड़ने का भी आरोप लगाया है।

ग्राम तिलपेवाड़ा का क्या है पूरा मामला

दोनों व्यक्ति से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम तिलपेवाड़ा में रमन दमाहे कि गांव के चौक में छोटी सी किराना दुकान है वही दीपक चाकपाक खेती किसानी करने वाला व्यक्ति है। 18 जनवरी को दोपहर 3:30 बजे करीब रमन दमाहे अपनी दुकान के पास दीपक चाकपाक के साथ टाइम पास करने लूडो खेल रहे थे। इस समय हट्टा पुलिस थाने के पुलिस कर्मचारी चौपहिया वाहन से रमन दमाहे की दुकान पहुंचे। इन पुलिस वालों को देखकर दोनों ने लूडो खेलना बंद कर दिया था। पुलिस कर्मचारियों ने रमन दमाहे की किराना दुकान से सिगरेट मांगकर पिए। इसके बाद वे जाने लगे। तब रमन दमाहे ने उन्हें सिगरेट के पैसे मांगे, बस सिगरेट के पैसे मांगना ही इन पुलिस वालों को नागवार लगा और रमन दमाहे को बोलने लगे कि तुम अभी क्या खेल रहे थे। तब रमन दमाहे ने उन्हें बोला कि हम टाइम पास के लिए लूडो खेल रहे थे। रमनदमाहे के यह कहते ही भूपेंद्र जाट नामक पुलिस वाले ने रमन दमाहे को तीन-चार थप्पड़ जड़ दिए ।रमन दमाहे से मारपीट करते देख दीपक चाकपाक वहां से भाग गया। इसके बाद इन पुलिस वालों ने रमन दमाहे को जबरदस्ती अपने वाहन में बैठाल कर पुलिस थाना ले गए और उसकी बेल्ट लात हाथ से बेदम पिटाई कर दी।उसके बाद दो पुलिस वाले मोटरसाइकिल से ग्राम तिलपेवाड़ा पहुंचे। उस समय दीपक चाकपाक गांव के चौक में ही था। दोनों पुलिस वालों ने उसे पड़कर थाने ले और उसे भी लात हाथ बुक्के बेल्ट से बेरहमीपूर्वक मारपीट कर दिए। जबकि इस व्यक्ति का पैर में राड डली हुई है। वह बताते भी गया की मेरे पैर में राड डली है किंतु इन पुलिस वालों ने उसकी एक न सुनते हुए जिस पैर में राड़ डली उसी पैर में लात बेल्ट से मारपीट कर दिए। पुलिस कर्मचारियों द्वारा की गई मारपीट में दीपक चाकपाक और रमन दमाहे आहत हो चुके थे। शाम के समय गांव के लोग भी थाने पहुंच गए तब पुलिस वालों ने इन दोनों से छोड़ने के लिए 10 हजार रुपये की मांग की अन्यथा किसी केस में फंसने की भी धमकी दे दी। दोनो के लिए गांव थाने आये लोगों से 5 हजार रुपये जमा करके पुलिस वालों को देने के बाद इन पुलिस वालों ने दोनों से कोरे कागज में हस्ताक्षर करवाए और किसी को बताने पर किसी केस में फंसने की भी धमकी दी। इसके बाद दीपक चाकपाक और रमन दमाहे छोड़ा गया किंतु पुलिस द्वारा की गई मारपीट में दोनो के हाथ पैर में सूजन आ गई थी। दीपक चाकपाक राड डली पैर में मारपीट करने से चल फिर नहीं सकता था। 19 जनवरी को दीपक चाकपाक और रमन दमाहे को उनके परिजनों ने इलाज करवाने के लिए जिला अस्पताल लाये। दोनों का इलाज किया गया। जिसमें दीपक चाकपाक को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।

सिगरेट के पैसे मांगे तब उन्होंने जबरदस्ती थाने लाकर मारपीट की-रमन दमाहे

रमन दमाहे ने बताया कि वह पेंटिंग का काम करता है और उसकी गांव में छोटी सी किराना दुकान है। किराना दुकान के पास वह दीपक के साथ टाइम पास करने लूडो खेल रहे थे इस समय पुलिस वाले आए उन्हें देखकर लूडो खेलना बंद कर दिए थे पुलिस वालों ने दुकान में आकर सिगरेट पिए और जाने लगे थे उनसे सिगरेट के पैसे मांगे तब यह बोलने लगी कि तुम यहां क्या कर रहे थे हमने बोले कि टाइम पास के लिए लूडो खेल रहे थे इतना बोलते ही भूपेंद्र जाट पुलिस वाले ने 2,4 थप्पड़ मार दिए और जबरदस्ती थाना लेकर गए और थाने में मैं भी पेट बेल्ट लात हाथ बुक्को से मारपीट किए। शाम होने पर डरा धमका का फसाने की धमकी देकर ₹10000 की मांग की है ₹5000 दिए और उन्होंने कागज में हस्ताक्षर करवाये। मारपीट से हाथ पैर में सूजन आ गई बहुत परेशान होने पर जिला से अस्पताल इलाज करवाने के लिए आए।

दुकान के पास टाइम पास करने के लिए लूडो खेल रहे थे-दीपक चाकपाक
दीपक चाकपाक ने बताया कि वह खेती किसानी करता है कल दुकान में टाइम पास करने के लिए लूडो खेल रहे थे इसी को लेकर दो पुलिस वाले मोटरसाइकिल से आए और उसे थाने ले जाकर उसे बेल्ट लात हाथ से मारपीट किए। दीपक चाकपाक ने उस पुलिस वाले का नाम भूपेंद्र जाट बताया गया है।

बर्बरता पूर्वक पिटाई करने के बाद 10हजार रुपये की मांग किये।

सदस्य जिला पंचायत प्रतिनिधि मुकेश माहूले ने बताया कि ग्राम तिलपेवाड़ा में पुलिस वालों के द्वारा ग्रामीणों से मारपीट की गई है। ग्रामीण दुकान में लूडो खेल रहे थे वहीं पर पुलिस वाले पहुंचे और सिगरेट पिए सिगरेट का पैसा मांगने पर लूडो खेलने की बात को लेकर पुलिस वालों ने दो ग्रामीण को थाने ले जाकर बेरहमी पूर्वक पिटाई किए । दिपक चाकपाक और रमन दमाहे से बर्बरता पूर्वक पिटाई करने के बाद 10हजार रुपये की मांग की 5 हजार रुपये दिए और कोरे कागज में साइन करवाए हैं और किसी को बताने पर कोई भी झूठे केस में फसाने की धमकी दी है। सदस्य जिला पंचायत प्रतिनिधि श्री माहूले ने कहा कि अनुशासन और कर्तव्य निष्ठा की बात करने वाली पुलिस प्रशासन ऐसा गलत करने आ जाए यह उचित नहीं है। हम पुलिस प्रशासन से मांग करेंगे ऐसे मक्कार आरक्षक के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही करें।

दो लोगों से मारपीट की शिकायत जांच उपरांत वैधानिक कार्यवाही की जाएगी- अंजुल अयंक मिश्रा एसडीओपी लांजी

अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अंजुल अंयक मिश्रा ने दूरभाष पर पद्मेश न्यूज़ को बताई की ग्राम तिलपेवाड़ा में हट्टा थाने की टीम द्वारा जुआ सट्टा खेलते हुए कुछ लोगों को पकड़ कर उनके विरुद्ध कार्रवाई की थी। दो लोगों से पुलिस द्वारा मारपीट की गई है ऐसी शिकायत है शिकायत जांच उपरांत वैधानिक कार्रवाई भी की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here