नगर में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर प्रशासनिक तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया है। यह यात्रा एसडीम कामनी ठाकुर के नेतृत्व में निकाली गई। यह तिरंगा यात्रा तहसील कार्यालय से प्रारंभ हुई जो नगर के विभिन्न चौक चौराहा का भ्रमण करते हुए जय स्तंभ चौक पहुंची जहां से वापस तहसील कार्यालय में यात्रा का समापन किया गया। पद्मेश से चर्चा में एसडीएम कामनी ठाकुर ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देश पर यह यात्रा का आयोजन किया गया था 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाया जाना है जिसकी पूर्व संध्या पर तिरंगा यात्रा निकालकर नगर में भ्रमण किया गया। यह यात्रा हर घर तिरंगा घर-घर तिरंगा अभियान के तहत निकाली गई और नगर के लोगों को देशभक्ति से प्रेरित करने का कार्य किया गया। इस अवसर पर तहसीलदार सुधाकर सिंह बघेल नगर पालिका सीएमओ दिशा डेहरिया जनपद सीईओ दीक्षा जैन थाना प्रभारी शंकर सिंह चौहान नायब तहसीलदार मंजुला महोबिया गीता राहंगडाले सहित नगर पालिका राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।