प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन वारासिवनी की बैठक संपन्न

0

नगर के वार्ड नंबर 8 स्थित आइडिया पब्लिक स्कूल में 14 जुलाई को प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक जिला अध्यक्ष निरंजन बिसेन एवं जिला सचिव डॉ वी गौतम की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें ब्लाक कार्यकारिणी तैयार करने शासन की नीति से होने वाली परेशानी एवं स्कूलों को हो रही विभिन्न परेशानियों को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन का ब्लॉक अध्यक्ष अमन पटेल उपाध्यक्ष अब्दुल कुरैशी चैतराम राहंगडाले को सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया। वहीं ब्लॉक के पदाधिकारी कार्यकारिणी सदस्यों का गठन भी सर्वसम्मति से किया गया। जहां पर विभिन्न विषयों को लेकर करीब 2 घंटे तक चर्चा की गई और किस प्रकार संगठन कार्य करेगा उसकी जानकारियां दी गई। इस अवसर पर श्रीमती दिव्या श्रीवास्तव संदीप चौधरी गीत राहंगडाले जावेद अली रजनी कुर्वे हितेश मेश्राम सरोज शुक्ला गोसनलाल उपवंशी बालकृष्ण जैवार सुरेश बिसेन मुबारक खैरो आरएस बैस वतन खोसला आशीष श्रीवास्तव सहित अन्य लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

जिलाध्यक्ष निरंजन बिसेन ने पदमेश से चर्चा में बताया कि प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन बनाया गया है जिसका सभी ब्लॉक में गठन पर संगठन तैयार किया जा रहा है। 8 ब्लॉक में संगठन बना लिया गया है या 9 वां ब्लॉक है जिले में अशासकीय स्कूल के हितों के संरक्षण छात्र-छात्राओं के विकास एवं उनके पालकों के विश्वास को बनाए रखने के लिए और उनके लिए काम करने हमारा संगठन प्रतिबद्ध है। विगत दिवस मध्य प्रदेश शुल्क अधिनियम में कहां गया था जिसमें जिला कलेक्टर और जिला शिक्षा अधिकारी ने जानकारी दर्ज करवाने के लिए आदेश जारी किए थे। जिसमें हम सभी ने जानकारी दी है परंतु इस समय एक आदेश जारी किया गया था कि कोरोना काल को मिलाकर 5 वर्ष का उत्तर मांगा गया था। जिसमें हमने जिला कलेक्टर से मुलाकात करी तो वह आदेश निरस्त कर दिया गया अभी कुछ लोगों ने जानकारी दी है और कुछ लोग दे रहे हैं।

जिला सचिव डॉक्टर वी गौतम अपने पद्मेश से चर्चा में बताया कि जिले में 550 से अधिक प्राइवेट स्कूल संचालित किए जाते हैं ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकांश छोटे-छोटे स्कूल संचालित होते हैं। ऐसे में सरकार की अनेक नीतियां जो प्राइवेट स्कूल के लिए बनाई जाती है वह त्रुटि पूर्ण बनी रहती है जिसमें सुधार करने के लिए लगातार हमारे द्वारा प्रयास किया जाता है। ऐसे में कई बार हमारी बातें स्पष्ट नहीं हो पाती है जिसको लेकर हमारे द्वारा संगठन तैयार किया गया है और धीरे-धीरे उस संगठन का विस्तार हमारे द्वारा किया जा रहा है। ताकि हम शासन प्रशासन से लड़ सके और निश्चित में मानता हूं कि जिले का एक बड़ा संगठन बनाकर यह सामने आयेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here