प्रेम प्रसंग चलते घर से भागे युवक ने प्रेमिका के साथ पिये जहर-डेढ़ बर्षीय मासूम को भी पिलाये -तीनो की मौत

0

बालाघाट प्रेम प्रसंग के चलते घर से भागे एक युवक ने अपनी प्रेमिका के साथ शराब में जहर मिलाकर पीएं और उसके डेढ़ वर्ष के मासूम को भी पिलाये ।यह सनसनीखेज घटना 18 जुलाई को सुबह बैहर क्षेत्र में आने वाले ग्राम गढ़ी में हुई। तीनों को बैहर के अस्पताल में भर्ती किया गया था। जहां पर तीनो की उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक सुकेश पिता रघुसिह धुर्वे का 32 वर्ष ग्राम कदला थाना गढ़ी, मृतिका प्रीति पति सोनसाय धुर्वे 31 वर्ष और इस महिला का पुत्र दक्ष पिता सोहन सिंह धुर्वे डेढ़ वर्ष ग्राम समनापुर थाना मलाजखंड निवासी है। उप निरीक्षक कैलाश पटेल ने तीनों का शव पोस्टमार्टम करवा कर उनके परिजनों को सौंप दिये है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मलाजखंड थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम समनापुर निवासी सोनसाय धुर्वे जो खेती किसानी करते हैं जिसके परिवार में पत्नी प्रीति धुर्वे और 3 तीन बच्चे हैं। छोटा बेटा दक्ष मात्र डेढ़ वर्ष का है। सुकेश बैगा ग्राम कदला गढ़ी निवासी भी शादीशुदा है जिसके भी दो बच्चे । बताया गया है कि प्रीति धुर्वे का सुकेश धुर्वे के बीच पिछले 3,4 वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा था। और इस प्रेम प्रसंग के चलते सुकेश धुर्वे और प्रीति धुर्वे दोनों घर से भाग जाते थे और दोनों भाग कर केरल जाते थे। पिछले वर्ष दो बार प्रीति धुर्वे सुकेश धुर्वे के साथ घर से भागी थी कुछ दिन रहने के बाद घर वापस लौट आती थी उसके बाद भी प्रीति धुर्वे को उसका पति घर में रख लेता था । इस वर्ष 2 फरवरी 2025 को प्रीति धुर्वे अपने छोटे बेटे दक्ष को लेकर सुकेश के साथ घर से भागी थी। जिसकी रिपोर्ट उसके पति ने मलाजखंड थाना में की थी ।13 जून को प्रीति धुर्वे अपने बेटे दक्ष को लेकर अपने घर समनापुर आ गई थी। जिसे मलाजखंड पुलिस ने दस्तयाब भी किए थे।जिसके बाद भी प्रीति धुर्वे को उसके पति सोनसाय धुर्वे ने अपना लिया था। किंतु 11 जुलाई को प्रीति धुर्वे अपने डेढ़ वर्षीय बेटे दक्ष को लेकर फिर से सुकेश धुर्वे साथ समनापुर घर से भाग गई थी। प्रीति धुर्वे अपने बेटे दक्ष को लेकर सुकेश के साथ कहा रहे पता नहीं किंतु 17 जुलाई की शाम प्रीति धुर्वे और उसके बेटे दक्ष को लेकर सुकेश धुर्वे के साथ गढ़ी बैल बाजार तरफ देखे गये।उन्होंने टीन शेड में रात बिताई। 18 जुलाई को सुबह सुकेश धुर्वे ने शराब में जहरीली दवा डालकर प्रीति धुर्वे के साथ पिये और उन्होंने दक्ष को भी पिला दिये। सुबह 6 बजे तीनों वहां बेहोशी की हालत में देखे गए। इस दौरान गढ़ी की सरपंच रोशनी वहां पहुंची थी। जिसने तीनों को देखी उस समय प्रीति धुर्वे को कुछ होश था पूछने पर उसने समनापुर निवासी अपने पति सोनसाय धुर्वे का मोबाइल नंबर भी दी। सरपंच रोशनी ने प्रीति धुर्वे के पति को फोन करके घटना के सम्बंध बताई। प्रीति धुर्वे से पूछताछ करने पर सुकेश धुर्वे ने उसे और उसके बेटे को जहर पिलाने के सम्बंध में बताई। खबर मिलते ही गढ़ी थाना प्रभारी भूपेंद्र पन्द्रे अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे और सुकेश धुर्वे, प्रीति धुर्वे और उसके बेटे दक्ष को गढ़ी के अस्पताल में भर्ती किये। जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बैहर अस्पताल रेफर किया गया था। बैहर अस्पताल में उपचार के दौरान तीनों की एक के बाद एक करके मौत हो गई। सूचना मिलने पर उप निरीक्षक कैलाश पटेल अपने स्टाफ के साथ अस्पताल पहुंचे ।इसी दौरान सुकेश धुर्वे और प्रीति धुर्वे के परिवार के लोग भी आ चुके थे। उप निरीक्षक कैलाश पटेल ने मृतक सुकेश धुर्वे मृतिका प्रीति धुर्वे और उसके बेटे दक्ष धुर्वे का शव पंचनामा कार्यवाही पश्चात पोस्टमार्टम करवाकर उसके परिजनों को सौंप दिये है। और धारा 194 भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 के तहत मर्ग कायम कर मर्ग डायरी अग्रिम कार्यवाही हेतु घटना स्थल से संबंधित पुलिस थाना गढ़ी भिजवा दी है। सुकेश धुर्वे ने प्रीति धुर्वे के साथ घर से भाग कर किस वजह से शराब में जहरीली वस्तु का सेवन किया और प्रीति धुर्वे के डेढ़ वर्षीय बेटे दक्ष धुर्वे को पिलाये यह स्पष्ट नहीं हो पाया। आगे मर्ग जांच गढ़ी पुलिस द्वारा की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here