प्लेइंग-11, ड्रेसिंग रूम बवाल, रोहित शर्मा… सिडनी टेस्ट से पहले गौतम गंभीर की प्रेस कॉन्फ्रेंस की 5 बड़ी बातें

0

सिडनी: भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया से सिडनी में आखिरी टेस्ट खेलना है। इससे पहले भारतीय खेमे से आनी वाली खबरें थोड़ी निराश करने वाली हैं। मैच से पहले टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर प्रेस कॉन्फ्रेंस करने आए। उन्होंने प्लेइंग-11 से लेकर ड्रेसिंग रूम में हुई बहस तक पर खुलकर बात की। भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने कहा कि ड्रेसिंग रूम की ‘बहस’ सार्वजनिक नहीं होनी चाहिए और उन्होंने खिलाड़ियों से ‘ईमानदारी’ से बातचीत की क्योंकि प्रदर्शन ही उन्हें टीम में बनाए रख सकता है।

गंभीर ने इन सवालों को भी दरकिनार किया कि खराब फॉर्म से जूझ रहे कप्तान रोहित शर्मा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुक्रवार से शुरू हो रहे पांचवें और आखिरी टेस्ट के लिए अंतिम एकादश में जगह मिलेगी या नहीं। गंभीर ने यह बताने से इनकार किया कि रोहित को टीम में जगह मिलेगी या नहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here