फटाका फोड़ने को लेकर हुई मारपीट- दो युवक घायल

0

बालाघाट/ नगर के वार्ड नंबर 4 बैहर रोड शारदा मंदिर के पास पटाखा फोड़ने के दौरान दो युवक को चार लोगों ने हाथ बुक्के और नुकीली वस्तु से मारकर घायल कर दिए। कोतवाली पुलिस ने दोनों घायल युवक अंबर श्रीवास्तव और निखिल सोनवाने का इलाज जिला अस्पताल में किया गया वहीं अंबर पिता शैलेंद्र श्रीवास्तव 27 वर्ष वार्ड नंबर 4 बैहर रोड बालाघाट निवासी द्वारा की गई रिपोर्ट पर सलमान कुरेशी जावेद खान और सोहेब कुरेशी दुर्गा सहारे के विरुद्ध मारपीट और जान से मारने की धमकी देने की आरोपमें अपराध दर्ज कर जांच शुरू की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अंबर श्रीवास्तव ट्रांसपोर्ट का काम करते हैं ।31 अक्टूबर की रात्रि 10:40 बजे अंबर श्रीवास्तव अपने मोहल्ले के निखिल सोनवाने के साथ अपने घर के सामने पटाखे फोड़ रहे थे। उसी समय मोहल्ले का सलमान कुरेशी मोटरसाइकिल से आया और जोर-जोर से हार्न बजाने लगा। जिसे अंबर श्रीवास्तव ने बोला कि भाई अभी रुक जा फटाका जल रहा है। फटाका फूटने के बाद सलमान, अंबर श्रीवास्तव के पास आया और बोला कि तुझे दिख नहीं रहा है क्या कब से हार्न बजा रहा हूं। तब अंबर श्रीवास्तव ने सलमान को यहां से चले जाने के लिए बोला
सलमान यहा से जाने के। कुछ देर बाद सलमान अपने पिता जावेद खान भाई सोहेब कुरैशी दुर्गा सहारे के साथ आया और अंबर श्रीवास्तव को अश्लील गालियां देते हुए हाथ बुक्के से मारपीट करने लगा बीच बचाव करने के लिए निखिल सोनवाने आया तो सलमान ने उसे नुकीली वस्तु से सिर में मारा जिससे निखिल सोनवाने का सर फट गया और खून निकलने लगा ।इस दौरान वहा पर अन्य लोग मौजूद थे गौरव श्रीवास्तव हर्ष कावरे रतन घरडे और अन्य लोगों ने बीच बचाव किये। जिसके बाद सलमान कुरेशी उसके पिता जावेद कुरेशी और भाई सोहेब कुरैशी ने अंबर श्रीवास्तव और निखिल सोनवाने को दोबारा भिड़ने पर जान से मारने की धमकी देकर चले गए। इस मारपीट में घायल अंबर श्रीवास्तव और निखिल सोनवाने रिपोर्ट करने के लिए कोतवाली पहुंचे। कोतवाली पुलिस ने घायल दोनों युवक का इलाज जिला अस्पताल में करवाया और अंबर श्रीवास्तव द्वारा की गई रिपोर्ट पर सलमान कुरेशी उसके पिता जावेद खान भाई सोहेब कुरैशी और दुर्गा सहारे के विरुद्ध धारा 294 115(2) 351(3) 3(5)भारतीय न्याय संहिता के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here