फिर मुश्‍क‍िलों में फंसी IC 814 वेब सीरीज, 4 एपिसोड को हटाने की मांग, इस बार न्‍यूज एजेंसी ANI ने ठोका मुकदमा

0

अनुभव सिन्हा के डायरेक्‍शन में बनी वेब सीरीज ‘IC 814: द कंधार हाईजैक’ एक बार फिर कानूनी पचड़े में फंसती हुई नजर आ रही है। साल 1999 में इंडियन एयरलाइंस की फ्लाइट आईसी-814 के अपहरण की कहानी पर यह सीरीज लगातार विवादों में है। पहले जहां इस सीरीज में आतंकियों के हिंदू नाम दिखाने पर बवाल मचा, वहीं बाद में फैक्‍ट्स से छेड़छाड़ के आरोप लगे। लेकिन अब न्‍यूज एजेंसी ANI ने मेकर्स के ख‍िलाफ मुकदमा ठोक दिया है।

बीते महीने 29 अगस्त, 2024 को प्रीमियर होने वाली छह-एपिसोड की इस सीरीज में IC 814 विमान में सवार यात्रियों की पीड़ा को दिखाया गया है। काठमांडू से दिल्ली जा रही फ्लाइट को पाकिस्‍तान से आए पांच आतंकियों ने हाईजैक कर लिया था। विमान को अमृतसर से लाहौर और फिर दुबई होते हुए तालिबान के कब्‍जे वाले कंधार ले जाया गया। सीरीज में विजय वर्मा, नसीरुद्दीन शाह, पंकज कपूर, अरविंद स्‍वामी और मनोज पाहवा के साथ ही दीया मिर्जा जैसे दिग्‍गज एक्‍टर्स हैं।

बिना लाइसेंस दिखाए अटल बिहारी वाजपेयी, परवेज मुशर्रफ के फुटेज

न्यूज एजेंसी ANI ने आरोप लगाया है कि निर्माताओं ने बिना अनुमति के सीरीज में उनके कुछ वीडियो फुटेज का इस्तेमाल किया है। ‘बार एंड बेंच’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ANI ने नेटफ्लिक्स और IC 814 के निर्माताओं के खिलाफ मुकदमा दायर किया है, जिसमें कथित तौर पर बिना उचित लाइसेंस के तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और पाकिस्‍तानी जनरल परवेज मुशर्रफ सहित कई प्रमुख हस्तियों के फुटेज के इस्‍तेमाल का आरोप है। ये फुटेज छह एपिसोड वाली सीरीज में से चार एपिसोड में इस्‍तेमाल किए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here