सेलिब्रिटीज गणेश चतुर्थी मनाने में व्यस्त हैं और भगवान गणपति की भक्ति में पूरी तरह डूबे हुए हैं। पारस कलनावत ने हाल ही में ‘अनुपमा’ के को-एक्टर्स निधि शाह और सुधांशु पांडे के साथ अपने सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें इवेंट की एक झलक दिखाई गई। पारस ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर भगवान गणपति से आशीर्वाद मांगते हुए तीनों को दिखाते हुए कई तस्वीरें पोस्ट कीं। फोटोज में पारस, सुधांशु और निधि के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं। वे बप्पा का आशीर्वाद ले रहे हैं।
पोस्ट के साथ एक दिल को छू लेने वाले कैप्शन के साथ उन्होंने लिखा, ‘गणेश चतुर्थी के इस शुभ दिन की शुरुआत अपने दो पसंदीदा लोगों के घर पर बप्पा का आशीर्वाद मांगते हुए की। आगे सब कुछ अच्छा हो। गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं। बप्पा हम सभी को आशीर्वाद दें।’ लुक की बात करें तो ‘अनुपमा’ एक्ट्रेस बेबी पिंक एम्ब्रॉयडरी वाले कुर्ते में खूबसूरत लग रही थीं। उन्होंने मिनिमल मेकअप लुक के साथ अपने बाल खुले रखे थे। सुधांशु पांडे प्रिंटेड व्हाइट कुर्ता पहने नजर आए और पारस प्लेन रेड कुर्ता पहने नजर आए।