बस मालिकों ने बस स्टैण्ड का अतिक्रमण हटाने एवं व्यवस्थित करने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

0

नगर मुख्यालय के हृदय स्थल बस स्टैण्ड में किये गये अतिक्रमण को हटाने, बस स्टैण्ड को सुव्यवस्थित कर बस हाल्टींग करने के लिए व्यवस्था करने की मांग को लेकर लालबर्रा के बस मालिकों के द्वारा ६ सितंबर को तहसील कार्यालय पहुंचकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया है और उक्त मांगों को जल्द पूरा किये जाने की मांग शासन-प्रशासन से की है। आपकों बता दे कि लालबर्रा का बस स्टैण्ड का एरिया सरकारी रिकार्ड में १ एकड़ ३२ डिस्मिल है जो वर्तमान में अतिक्रमण होने के कारण आधा एकड़ में सिमट गया है जिसके कारण दिन के समय में भी बसों को पर्याप्त जगह नही मिलने के कारण मुख्य मार्ग पर ही बसों को खड़ा कर सवारियां उतारी एवं बैठाई जाती है। जिसके कारण बार-बार ट्राफिक जाम होने के कारण आने-जाने वालों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है एवं हर समय दुर्घटनाएं घटित होने की संभावना बनी रहती है। साथ ही बस स्टैण्ड छोटा होने के कारण अव्यवस्था का भी आलम बना हुआ है जिससे दुर-दराज से आने वाले यात्रीगणों को भी परेशानी होती है और बस स्टैण्ड में स्थान कम होने के कारण रोजाना १५ से २० बसे हाल्टींग के लिए पर्याप्त स्थान नही होने पर विश्राम गृह, मेडिकल चौक, मंडी काम्पलेक्स, समनापुर रोड़ में बसे खड़ी की जाती है। जिस पर दुकानदारों के द्वारा आपत्ति दर्ज की जाती है ऐसी स्थिति में बस मालिक, एजेंट एवं दुकानदारों के बीच में विवाद की भी स्थिति निर्मित होती है इसलिए बस मालिकों ने शासन-प्रशासन से लालबर्रा बस स्टैण्ड के १ एकड़ ३२ डिस्मिल एरिया के बस स्टैण्ड को सुव्यवस्थित कर बस हॉल्टींग की व्यवस्था कर सर्वसुविधायुक्त बस स्टैण्ड का निर्माण करवाने की मांग की है ताकि बसों को खड़े करने में हो रही परेशानी दूर हो एवं यात्रीगणों को अ’छी सुविधा मिल सके। चर्चा में बस मालिकों ने बताया कि लालबर्रा बस स्टैण्ड का एरिया सरकारी रिकार्ड में १ एकड़ ३२ डिस्मिल है परन्तु वर्तमान में अतिक्रमण होने के कारण बस स्टैण्ड का एरिया आधार एकड़ में सिमट गया है जिसके कारण बसे खड़े करने में परेशानी हो रही है एवं यात्रीगणों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। साथ ही यह भी बताया कि लालबर्रा में रोजाना १५ से २० बसे हाल्टींग हो रही है परन्तु बस स्टैण्ड में पर्याप्त व्यवस्था (जगह) नही होने के कारण विश्राम गृह के सामने, मेडिकल चौक, समनापुर रोड़ में खड़ी कर रहे है जिस पर दुकानदारों के द्वारा आपत्ति दर्ज की जाती है। ऐसी स्थिति में विवाद होने का कारण बनता रहा है इसलिए शुक्रवार को तहसील कार्यालय पहुंचकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर बस स्टैण्ड में व्याप्त अतिक्रमण को हटाकर बसों को सुचारू रूप से संचालन करने दिये जाने एवं रात्रि में होने वाली हाल्टींग बसों को बस स्टैण्ड में खड़ा करने की अनुमति दिये जाने की मांग की गई है जिसका शुल्क हम देने के लिए तैयार है। साथ ही यह भी बताया कि जब तक बस स्टैण्ड व्यवस्थित नही हो पाता तब तक हमें रात्रि में बसे हाल्टींग करने के लिए मेडिकल चौक से मंडी काम्पलेक्स तक सडक़ किनारे खड़े करने की अनुमति दिये जाने की मांग की गई है, उक्त मांगे पूरी नही होने पर कठोर कदम उठाने बाध्य होगें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here