बाथरूम में गिरने से गंभीर रूप से घायल एक महिला की जिला अस्पताल लाते समय रास्ते में मौत हो गई। मृतिका श्रीमती सगुना बाई पति स्व.,नरबद कुसराम 53 वर्ष ग्राम ग्राम जरेरा के जोधी टोला थाना भरवेली निवासी है। जिला अस्पताल पुलिस में इस महिला की लाश पोस्टमॉर्टम करवाकर उसके परिजनों को सौप दिया है।
जानकारी के अनुसार सगुना बाई के परिवार के लोग खेती किसानी करते हैं। सगुना बाई दोनों बेटे बस्तराम और अंतराम की मौत हो चुकी हैएक बेटी अपने ससुराल में रहती है सगुना भाई अपने नाती अंकेश कुसराम और बहू रुक्मणी कुसराम के साथ रहती थी। बताया गया है कि सगुना बाई का नाती अंकेश मरकाम एक माह से अपने मांमा के घर लोहारा हट्टा में रह रहा था ।घर में सगुना बाई, बहु रुक्मणी के साथ रहती थी। बताया गया है कि 28 नवंबर की शाम सगुना बाई अपने घर के बाथरूम में गई थी। तभी वह बाथरूम में गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गई। जिस परिवार के लोगों ने 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल लाये जिसे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। बाथरूम में गिरने से गंभीर रूप से घायल सगुना बाई की जिला अस्पताल लाते समय रास्ते में ही मौत हो चुकी थी ।29 नवंबर को जिला अस्पताल पुलिस चौकी प्रभारी शिवदयाल पटले प्रधान आरक्षक महेंद्र मर्सकोले और आरक्षक विक्रम शर्मा ने मृतिका सगुना बाई की लाश पंचनामा कार्यवाही पश्चात पोस्टमार्टम करवा कर उसके परिजनों को सौंप दिया है और मर्ग कायम कर मर्ग डायरी अग्रिम कार्रवाई हेतु पुलिस थाना भरवेली भिजवा दी है। इस मामले की आगे मर्ग जांच भरवेली पुलिस द्वारा की जा रही है।