बाबर आजम से ज्यादा हो सकती है मंधाना की सैलरी:पहले सीजन से WPL बनेगी दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी लीग

0

विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) का खाका तैयार हो चुका है। बुधवार को इस भारतीय लीग की टीमें नीलाम हो गई हैं। कुछ दिन पहले BCCI ने 5 साल के मीडिया राइट्स भी नीलाम किए थे। इन दोनों से BCCI को करीब साढ़े 5 हजार करोड़ मिल चुके हैं। ऐसे में विमेंस प्रीमियर लीग पहले सीजन से ही दुनिया की सबसे बड़ी महिला क्रिकेट लीग बन गई है। साथ ही यह पुरुष और महिला लीग मिलाकर दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी लीग भी बन गई है। इससे आगे सिर्फ पुरुष IPL है।

बोर्ड अब WPL के खिलाड़ियों की नीलामी की तैयारी कर रहा है, जो फरवरी महीने के दूसरे हफ्ते में हो सकती है। खिलाड़ियों की नीलामी की चर्चाओं के साथ सबके मन में एक ही सवाल है, सबसे महंगी खिलाड़ी कौन होगी…और उसकी सैलरी क्या होगी?साल-2022 के टी-20 इंटरनेशनल में भारतीय महिला खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखें तो स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर सबसे ज्यादा सैलरी पाने की दावेदार नजर आ रही हैं। दोनों सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टॉप-2 में हैं।

यह भी मुमकिन बताया जा रहा है कि इन खिलाड़ियों की सैलरी न सिर्फ अपनी लीग में सबसे ज्यादा होगी बल्कि IPL को छोड़कर दुनिया की किसी भी पुरुष लीग के टॉप प्लेयर से भी ज्यादा हो सकती है। आगे हम इसे पाकिस्तान सुपर लीग के हीरो बाबर आजम के उदाहरण के साथ समझेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here