बालाघाट : कोविड का तकनीकी प्रशिक्षण संस्थान प्रवेश प्रक्रिया पर दिख रहा असर !

0

शासन के आदेश के बाद तकनीकी संस्थानों में प्रवेश प्रक्रिया विधिवत संपन्न कराई जा रही है लेकिन काफी ऐसे संस्थान हैं जहां प्रथम चरण समाप्त होने के बाद भी लगभग आधी सीट ही भरपाई है नगर के पॉलिटेक्निक कॉलेज में लगभग आधा दर्जन से अधिक तकनीकी ट्रेड संचालित किए जा रहे हैं लेकिन ट्रेड को लेकर छात्र-छात्राओं में रुझान नजर नहीं आ रहा है।

पॉलिटेक्निक कॉलेज में मैकेनिकल सिविल इलेक्ट्रिकल और कंप्यूटर जैसे बेहतर ट्रेड संचालित किए जा रहे हैं जिसकी कुल सीट 252 है लेकिन प्रथम चरण की काउंसलिंग समाप्त होने तक 121 छात्रों ने प्रवेश लिया है।

पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य आरएम सोनवे ने बताया कि कोविड-19 के कारण प्रवेश प्रक्रिया काफी विलंब से आरंभ हुई है जिसके कारण काफी सीट अब तक नहीं भर पाई है। बालाघाट में प्रथम चरण में ही पॉलिटेक्निक कॉलेज की तमाम ट्रेड की सीटें भर जाती थी उन्होंने बताया कि कंप्यूटर ट्रेड में अब तक केवल 14 छात्रों ने प्रवेश लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here