बालाघाट : कोविड- वैक्सीनेशन की जानकारी को लेकर कलेक्टर ने आयोजित की प्रेस वार्ता

0

जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जिले में वैक्सीनेशन प्रक्रिया को दिशा प्रदान की जा रही है जिसके तहत अब तक स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिए गए आंकड़ों के अनुसार जिले की कुल जनसंख्या के आधार पर 26 प्रतिशत वैक्सीनेशन का लक्ष्य हासिल कर लिया गया है।

इस संदर्भ में पत्रकारों से चर्चा के दौरान कलेक्टर दीपक आर्य ने कहा कि जिले में वैक्सीनेशन प्रक्रिया को लगातार आगे बढ़ाया जा रहा है उन्होंने कहा कि आदिवासी क्षेत्रों में वैक्सीनेशन कार्य इतनी तीव्र गति से नहीं चल रहा है  इन क्षेत्रों में निवास करने वाले लोगों में यह भ्रम है कि वैक्सीनेशन से नुकसान होता है लेकिन अब धीरे-धीरे लोगों में जागरूकता आ रही है वही 1 जुलाई से 3 जुलाई के बीच महा वैक्सीनेशन अभियान चलाया जाएगा

तीसरे लहर की तैयारियों को लेकर कलेक्टर दीपक आर्य ने कहा कि तीसरी लहर को लेकर पूरी तरह से तैयारी की जा रही है और जिला अस्पताल में करीब 300 ऑक्सीजन युक्त बैठ तैयार किए गए हैं इसके अलावा बच्चों के लिए आईसीयू का निर्माण भी जल्द शुरू कर दिया जाएगा उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन प्लांट शीघ्र स्थापित होगा वर्तमान में पूरे प्रदेश में ऑक्सीजन प्लांट की डिमांड बढ़ी है जिसको देखते हुए विलंब हो रहा है लेकिन सरकार के निर्देशों के तहत ऑक्सीजन प्लांट से संबंधित तमाम तैयारियां की जा चुकी है।

वह जिला अस्पताल में हाल ही में ऑक्सीजन सिलेंडर और कूलर की चोरी के मामले में कलेक्टर दीपक आर्य ने कहा कि जिला अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर की चोरी नहीं हुई है ऑक्सीजन सिलेंडर यहां वहां हो गए थे जिसको लेकर कितने सिलेंडर खरीदे गए और कितने हमारे पास है मिलान किया गया सिलेंडर वापस आ गए हैं।

वही दुकानों के संचालन की समय अवधि को लेकर उन्होंने कहा कि वैसे तो सरकार के निर्देश हैं कि रात्रि 10 बजे तक प्रतिष्ठान खोले जा सकते हैं लेकिन हमारा यही प्रयास है कि समय के पूर्व ही दुकानें बंद हो जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here