सोमवार को शहर के वार्ड नंबर 24 इंदिरा नगर में एक आरोपी ने दिनदहाड़े सूने मकान का दरवाजा तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया जब मोहल्ले वालों ने उसे रंगे हाथ पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया तो आरोपी कोतवाली थाने के अंदर से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया जिसकी पुलिस जगह-जगह तलाश कर रही है।
चोरी के आरोप में पकड़े गए आरोपी का छाप नाम वार्ड नंबर 24 झुग्गी झोपड़ी निवासी 26 वर्षीय काला टीआई बताया गया है।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने संबंधित पुलिस कर्मचारियों पर कार्यवाही किए जाने की बात कही है अब देखना यह दिलचस्प रहेगा कि पुलिस थाने से फरार हुए इस आरोपी को पुलिस आखिर कब तक गिरफ्तार कर पाती है क्योंकि यह पहला मामला नहीं है कि कोई आरोपी कोतवाली थाने पुलिस की गिरफ्त से फरार हुआ हो बल्कि इसके पूर्व में भी ऐसी घटनाएं हो चुकी है जिसको लेकर पुलिस की नगर में जमकर किरकिरी हो रही है।
बताया जा रहा है कि आरोपी और उसका भाई आदतन अपराधी हैं जिसके ऊपर पहले से ही 30 से 35 चोरी सहित अन्य मामले दर्ज हैं जो कोतवाली थाने से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया इस घटना की खबर जैसे ही नगर में फैली वैसे ही लोग पुलिस कार्यप्रणाली पर तरह-तरह के सवाल उठाकर पुलिस की किरकिरी उड़ा रहे हैं हालांकि पुलिस ने थाने से फरार हुए आरोपी की जल्द गिरफ्तारी करने का दावा किया है वहीं पुलिस जगह-जगह आरोपी को तलाशने में जुटी है लेकिन खबर लिखे जाने तक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर था अब देखना यह दिलचस्प रहेगा कि कानून व्यवस्था का ढिंढोरा पीटने वाली पुलिस कब तक आरोपी की गिरफ्तारी कर पाती है।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने बताया की चोर के द्वारा चक्कर आने का बहाना किया गया जिसपर पुलिस का एक जवान पानी लाने गया और दुसरे ने उसकी टीसर्ट को पकड़कर रखा गया था लेकिन वह पुलिस को चक्मा देकर फरार हो गया हालांकि पुलिस टीम जांच कर रही है और देर रात तक भी पुलिस चोर की खोजबीन करेगी। और इस घटना में लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मी पर भी कार्यवाही की जायेगी।