बालाघाट जिले के चिन्नोर प्रजाति की धान को जी आई टैग मिला है कृषि सेक्टर में मध्यप्रदेश का यह पहला जी आई टेग है GI टैग मिलने से बालाघाट जिले को धान के क्षेत्र में एक नई पहचान मिलेगी और जिले के अन्य सुगंधित चावलों को बाजार में अलग पहचान मिलेगी।बालाघाट जिले के 25 ग्रामों में किसानों द्वारा उत्पादित चिन्नौर चावल अपने विशिष्ट गुणों के कारण प्रसिद्ध है। मध्यप्रदेश की सरकार एक जिला उत्पाद के अंतर्गत चिन्नौर को प्रमोट कर रही है