डिस्ट्रिक्ट हेड क्वार्टर से लगे हुए मझारा गाँव के लोगो ने पटवारी के स्थानांतरण पर रोक लगाने के लिए डिस्टिक एडमिनिस्ट्रेशन के सीनियर ऑफिसरो से मांग की है। ग्रामीणों ने पूर्व के पटवारी देवेंद्र पारदी ट्रांसफर रोकने और मैं पटवारी का ट्रांसफर ना करने कि इस दौरान अपील की।
ग्रामीणों ने बताया कि मझारा गांव में देवेंद्र पारधी बीते कुछ वर्षों से कार्य कर रहे हैं वह बेहद ईमानदार इमेज के पटवारी है। ग्रामीणों को उनकी वर्किंग बहुत अधिक पसंद है वही उन्हें जानकारी मिली है किसी महिला पटवारी का मंझारा गांव ट्रांसफर किया गया है जिसका वे विरोध कर रहे हैं।
यह पहला मौका है जब किसी गांव की ग्रामीणों द्वारा किसी पटवारी के ट्रांसफर रुकवाने की मांग को लेकर डिस्टिक हेड क्वार्टर के सीनियर ऑफिसर से मांग कर रहे है। वरना इसके पहले कई बार यह देखा गया है कि डिस्ट्रिक्ट के कई गांव से पटवारियों की कंप्लेंट लेकर और उनका ट्रांसफर करवाने की मांग को लेकर लोग डिस्टिक हैडक्वाटर आते रहे है।










































