बालाघाट : तीन बार हुआ सर्वे लेकिन नही बनी सडक़..!

0

 जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम पंचायत एकोड़ी के उमरटोला से कासपुर पहुंच मार्ग बहुत जर्जर स्थिति में है। पीडब्ल्यूडी के अंतर्गत आने वाली इस रोड का निर्माण अभी तक नहीं किया गया जिसके कारण लोगों को आने जाने में बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। यह सडक़ पीडब्ल्यूडी में आने के कारण ग्राम पंचायत भी इस सडक़ को बनवाने ध्यान नहीं दे रही है ग्रामीणों के द्वारा इस समस्या के बारे में जनप्रतिनिधियों और जिला प्रशासन के अधिकारियों को अवगत कराया गया इसके बावजूद भी सडक़ को बनवाने कोई सुध नहीं ले रहा है, यही कारण है कि क्षेत्र के लोग इस जर्जर सडक़ से आवागमन करने के लिए विवश है।
स्कूली बच्चे होते हैं परेशान

आपको बताये कि यह मार्ग एकोड़ी उमरटोला से कासपुर होते हुए वारासिवनी को जोड़ता है, इस सडक़ से रोजाना बहुतायत आवागमन होता है ग्राम आलेझरी में हायर सेकेंडरी स्कूल होने के कारण बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे इसी मार्ग से आना-जाना करते हैं स्कूली बच्चों को बरसात के समय में इस सडक़ के कारण बहुत परेशान होना पड़ता है कई बार स्कूली बच्चे सडक़ पर गिर जाते हैं।
तीन बार हो चुका है सर्वे

ग्रामीणों का कहना है कि पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों द्वारा इस सडक़ का दो से तीन बार सर्वे भी किया जा चुका है लेकिन सडक़ नहीं बनवाया गया। साथ ही इस समस्या के बारे में जनप्रतिनिधि सांसद विधायक को भी बोला जा चुका है लेकिन हर बार आश्वासन ही मिलता रहा है। इस 3 किलोमीटर की जर्जर सडक़ के कारण लोगों को पिछले कई वर्षों से परेशान होना पड़ रहा है।
कई वर्षों से सडक़ की समस्या है – ईश्वर राहंगडाले

ग्राम आलेझरी निवासी छात्र ईश्वर राहंगडाले ने बताया कि इस सडक़ में बरसात के दिनों में बहुत ज्यादा परेशानी होती है क्योंकि सडक़ में बहुत ज्यादा कीचड़ हो जाता है चलने में दिक्कत होती है। कीचड़ होने से रास्ता जाम हो जाता है यह समस्या कई वर्षों से है हमारे गांव से 30 से 40 बच्चे आना-जाना करते हैं एनकाटोला से भी बच्चे यहां से जाते हैं जल्दी सडक़ बनवाया जाना चाहिए ताकि समस्या दूर हो।
कई लोग गाड़ी से गिर जाते हैं – चाहत कटरे


छात्र चाहत कटरे ने बताया कि वह इसी रास्ते से स्कूल के लिए आना-जाना करते हैं इस सडक़ में बहुत ज्यादा गिट्टी है। बारिश में यह सडक़ ज्यादा ही खराब हो जाती है कई लोग गाड़ी से गिर जाते हैं गड्ढे के कारण। सडक़ को जल्द बनाया जाना अति आवश्यक है।
सांसद विधायक को बोले लेकिन सुनवाई नहीं हुई – दशरथ कटरे

ग्राम उमरटोला निवासी दशरथ कटरे ने बताया कि ग्राम रेंगाटोला से वारासिवनी रोड में बहुत दिक्कत है सडक़ में गिट्टियां निकल आयी है कई लोग सडक़ में गिर जाते हैं कई बार एक्सीडेंट भी हो गए, साथ ही कीचड़ भी हो गया है। यह रोड आज तक नहीं बनाई गई ग्राम के सरपंच ही नही सांसद विधायक सबको बोला जा चुका है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। हम चाहते हैं रोड बन जाए और ताकि जनता को आवागमन करने में समस्या न हो।
पीडब्ल्यूडी विभाग अपना रहा उदासीन रवैया – दीपक बनवारी


ग्राम उमरटोला एकोड़ी निवासी दीपक बनवारी ने बताया कि वे जब छोटे थे तबसे यह सडक़ जर्जर हालत में है यहां से आने जाने में सभी लोगों को बहुत दिक्कत होती है बच्चे लोग इस रोड को देखकर स्कूल जाने के बजाय वापस घर चले जाते हैं। स्कूल के बच्चे कई बार गिर जाते हैं, जिससे उनके कपड़े खराब हो जाते हैं। यह सडक़ पीडब्ल्यूडी विभाग के अंतर्गत आने के कारण सरपंच इस सडक़ को नहीं बनवा पा रहे हैं, पीडब्ल्यूडी विभाग को बोला गया जिस पर पीडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा दो-तीन बार सर्वे भी किया गया लेकिन आज तक इस सडक़ को नहीं बनवाया गया। यह सडक़ कासपुर को जोड़ते हुए आलेझरी जाती है पीडब्ल्यूडी विभाग के उदासीन रवैये के कारण क्षेत्र की जनता को परेशान होना पड़ रहा है।
सडक़ बनाने किसी ने सुध नहीं लिया – संतोष बसेने

ग्राम एकोड़ी निवासी संतोष बसेने ने बताया कि इस सडक़ में समस्या यह आ रही है कि बरसात के समय में स्थिति गंभीर हो जाती है यह रोड बहुत क्षतिग्रस्त हो गई है। आमजनता इस रोड के कारण परेशान हैं जनप्रतिनिधि हमेशा आश्वासन ही देते हैं, हम चाहते हैं जनप्रतिनिधि एवं प्रशासन रोड बनवाने प्रयास करें क्योंकि अभी तक इस रोड़ को बनवाने के लिए किसी ने सुध नहीं लिया सिर्फ आश्वासन ही दिया जाता है। सुध लेते तो इस रोड की स्थिति सुधरती, बच्चे लोग कई बार स्कूल जाते समय गिर जाते हैं। सरकार और जनप्रतिनिधियों से यही चाहते हैं पीडब्ल्यूडी विभाग के अंतर्गत आने वाली इस रोड को जल्द से जल्द बनवाया जाए।
सडक़ नहीं बनी तो ग्रामीणों के साथ अनशन पर बैठेंगे – कमलेश शरणागत


इसके संबंध में चर्चा करने पर ग्राम पंचायत एकोड़ी के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कमलेश शरणागत ने बताया कि उमरटोला से कासपुर मार्ग ग्राम आलेझरी को भी जोड़ता है आसपास की सभी सडक़ें बन गई लेकिन यह 3 किलोमीटर की सडक़ कई वर्ष बीत जाने के बाद भी अभी तक नहीं बन पाई है। इस सडक़ को बनवाने हर प्रकार से प्रयास किया जा चुका है पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी ही नहीं बड़े-बड़े नेताओं के संज्ञान में भी इस विषय को लाया गया है, जिला पंचायत की मीटिंग में भी बात रखी गई लेकिन इस रोड पर किसी ने सुध नहीं लिया। यह सीधा वारासिवनी से जोडऩे वाला रोड है पता नहीं क्यों इस रोड को अभी तक नहीं बनाया गया। क्या जिला प्रशासन के पास पैसे नहीं है या सिर्फ यहां के लिए ही पैसे नहीं है, हमेशा आश्वासन ही मिलता रहा है। पिछले दिनों विधायक गुड्डा जायसवाल से बात हुई उनके द्वारा रोड बनाने प्रयास करने की बात कही है इसके बाद भी सडक़ नहीं बनती है तो ग्रामीणों के साथ आंदोलन किया जाएगा, अनशन पर बैठेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here