बालाघाट बस स्टैंड से बैहर चौकी रेलवे क्रॉसिंग तक हटाया जाए अतिक्रमण

0

बालाघाट बस स्टैंड से बैहर चौकी रेलवे क्रॉसिंग तक चिन्हित किए गए 9 स्थानों में, स्पीड ब्रेकर बनाने और बस स्टैंड से लेकर बैहर चौकी रेलवे क्रॉसिंग तक सड़क किनारे किए गए अवैध अतिक्रमण को हटाकर सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने की मांग, बैहर रोड के अंतर्गत आने वाले समस्त वार्ड वासियों द्वारा की गई है ।जिन्होंने अपनी इस मांग को लेकर गुरुवार को नगर पालिका और कलेक्टर कार्यालय ज्ञापन सौंपकर उनकी इस मांग को जल्द से जल्द पूरी किए जाने की गुहार लगाई है। वही मांग पूरी ना होने पर समस्त क्षेत्रवासियों के द्वारा सड़क पर उतरकर आंदोलन किए जाने की चेतावनी दी गई है।
अपनी इस मांग को लेकर कलेक्टर और नगरपालिका कार्यालय पहुंचे क्षेत्रीय युवाओं ने बताया कि बैहर चौकी मार्ग पर जगह-जगह अतिक्रमण किया गया है जिसके चलते यह मार्ग काफी सक्रिय हो गया है। वहीं इस मार्ग पर वाहन चालक अक्सर फर्राटे भरते हुए वाहन चलाते हैं। जिससे इस मार्ग पर सड़क दुर्घटना होने का हमेशा अंदेशा बना रहता है। वही सड़क दुर्घटना होने पर लोगो को जानमाल का भारी नुकसान उठाना पड़ता है ।जहां सड़क हादसों में कमी लाने के लिए उनके द्वारा अतिक्रमण हटाने और करीब 9 स्थानों पर स्पीड ब्रेकर का निर्माण किए जाने की मांग की जा रही है। उन्होंने बताया कि इसके पूर्व भी उन्होंने कई बार इसी मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा है लेकिन उनकी कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here