वन्य प्राणी भालू के हमले से परसवाड़ा क्षेत्र के ग्राम मुन्नू टोला बारिया निवासी 40 वर्षीय व्यक्ति महंगीलाल मड़ावी गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल महंगीलाल को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय से नागपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रिफर किया गया है।
घायल से परिजनों ने बताया कि महंगीलाल मडावी शनिवार की दोपहर में पीहरी तोड़ने के लिए अपने साथियों के साथ जंगल गया हुआ था उसी दौरान अचानक तीन भालूओ ने महंगी लाल पर हमला कर दिया। इस घटना से महंगी लाल के सीने में और सिर में गंभीर चोटे आई है वही उसकी बाईं आंख भी खराब हो गई है।
घायल अवस्था में महंगीलाल घर पहुंचा जिसे परिजनों द्वारा परसवाड़ा के अस्पताल में ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे रात्रि में ही जिला अस्पताल लाकर भर्ती करवाया गया था।जिला अस्पताल में पदस्थ ड्यूटी डॉक्टर शुभम लिल्हारे ने बताया कि मरीज को सीने में एवं सिर में गंभीर चोटें आई है वही उसकी आंख बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई है यहां जिला अस्पताल में आंख के इलाज के लिए इतनी सुविधाएं नहीं होने के कारण मरीज को मेडिकल कॉलेज रिफर किया जा रहा है।