बालाघाट : रसोई गैस के बढ़े दाम

0

देश मे जिस प्रकार से महंगाई बढ़ रही है उससे आम जनमानस बहुत परेशान है। पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ने से लोग पहले से ही परेशान है अब गैस के दाम रुला रहे है। गैस के रेट 15 दिन पहले ही 25 रुपये बढ़ाये गये थे लेकिन बुधवार को फिर गैस के दाम 25 रुपये बढ़ा दिये गये। अब तक गैस सिलेंडर के दाम 884 रुपये पैसे थे जो मूल्यवृद्धि के बाद 909 रुपये गैस सिलेंडर के दाम हो गए हैं, इस मूल्यवृद्धि ने लोगो के चेहरों पर चिंता की लकीरें खड़ी कर दी है।

आपको बताये कि सरकार उज्ज्वला योजना के तहत निशुल्क गैस सिलेंडर बांटने का दूसरा चरण प्रारंभ करने जा रही है जबकि गैस के दाम इतने अधिक बढ़ गए हैं कि उज्जवला योजना के सिलेंडर गरीब लोग भरवा नहीं पा रहे हैं। और गैस के दाम लगातार बढ़ाए जा रहे हैं इससे गरीब लोग उज्जवला योजना के सिलेंडर कैसे भरवा सकेंगे।

अरिहंत सेल्स सर्विस के प्रबंधक विक्रम सिंह चौहान ने बताया कि गैस के दाम में 25 रुपये की मूल्यवृद्धि हुई है यह रेट 1 सितंबर से लागू हो चुके हैं। जनवरी माह से लेकर अब तक करीब 165 रुपये की मूल्य वृद्धि हो चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here