जिला न्यायालय बालाघाट परिसर में सभी अधिकारियों कर्मचारियों एवं उनके परिवार के लिये कोविड 19 टीकाकरण का आयोजन स्वास्थ्य विभाग बालाघाट के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अमरनाथ केशरवानी, दिनेश कुमार प्रजापति मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी बालाघाट , डॉ मनोज पांडेय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी , डॉ परेश उपलप जिला टीकाकरण अधिकारी के द्वारा टीकाकरण का निरीक्षण किया गया ।
आपको बताए कि जिला एवं सत्र न्यायाधीश अमरनाथ केशरवानी के निर्देशन में शनिवार को जिले के बालाघाट, वारासिवनी, बैहर , कटंगी, लांजी पांचो न्यायालयों में कोविड 19 टीकाकरण के विशेष सत्र का आयोजन किया गया था। जिसमे बालाघाट जिले जे सभी न्यायधीश, न्यायालयिन कर्मचारीयो, अधिवक्ताओं एवं उनके परिवार जनों के द्वारा कोविड टीकाकरण कराया गया है।