शहर के वार्ड नंबर 2 में बारिश शुरू होते ही जलभराव की समस्या एक बार फिर शुरू हो गई। इस समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए वार्ड वासियों द्वारा 24 जून को नगर पालिका परिषद कार्यालय पहुंचकर अपनी समस्या अधिकारियों को बताई।
वार्ड के जागरूक नागरिक तो नगरपालिका के विरुद्ध मूलभूत सुविधा नहीं देने के कारण हाई कोर्ट जबलपुर में याचिका दर्ज करने की तैयारी तक कर ली हैं।
वार्ड नंबर 2 के पूर्व पार्षद कारो लिल्हारे ने नगर पालिका परिषद की कार्यप्रणाली पर आक्रोश व्यक्त करते हुए 15 दिन के भीतर जलभराव की परेशानी दूर नहीं होने पर फर्स्ट नाका के पास चक्काजाम करने की चेतावनी दी।