बालाघाट : सागर पटले मौत की जांच की मांग !

0

लालबर्रा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पलाकामथी के पवार समाज के लोग एसपी कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी से मुलाकात कर 6 माह पूर्व घटित हुये सागर पटले के हत्यारों का पतासाजी करने उच्च स्तरीय टीम गठित कर आरोपियों को गिरफ्तार किए जाने की मांग की। इस दौरान पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने एसआईटी टीम का गठन किए जाने का आश्वासन दिया।

आपको बताये कि ग्राम पलाकामथी निवासी सागर पटले का गांगुलपारा घाटी में जली हुई अवस्था में शव मिला था जिस पर मौका स्थल की विवेचना उपरांत पुलिस द्वारा धारा 302 के तहत अपराध दर्ज किया गया था।

पुलिस द्वारा इस मामले में काफी पड़ताल की गई लेकिन हत्यारे अब भी पुलिस की पहुंच से दूर है। मृतक के पिता सुरेश पटले द्वारा लगातार पुलिस प्रशासन से उच्च स्तरीय जांच की मांग की जा रही है इनका कहना है कि उनके बेटे की हत्या साजिश के तहत बुलाकर की गई।

एसपी कार्यालय पहुंचे जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता विशाल बिसेन ने कहा कि डेड बॉडी मिले काफी लंबा समय हो गया है आरोपियों तक पुलिस अभी तक नहीं पहुंच पाई आरोपी खुले घूम रहे हैं।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने इस मामले की जांच कर आरोपियों का पता लगाने एसआईटी टीम गठित किए जाने की बात कही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here