बालाघाट : स्वागत समारोह मे कटी भाजपाइयो की जेब !

0


बालाघाट (पद्मेश न्यूज)। नगर में बढ़ते जा रहे क्राइम ग्राफ को रोकने में पुलिस नाकाम साबित हो रही है जहां चोर प्रवृत्ति के असामाजिक तत्व ना केवल सूने मकानों को अपना निशाना बना रहे हैं बल्कि वे भारी-भरकम पुलिस व्यवस्था के बीच लोगों की जेब साफ करने पर तुले रहते हैं ताजा मामला पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के नवनियुक्त अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन के प्रथम नगर आगमन से जुड़ा है जहां उनके प्रथम नगर आगमन पर नगर में भारी भरकम पुलिस व्यवस्था लगाई गई थी बावजूद इसके भी कुछ असामाजिक तत्वों ने आयोग अध्यक्ष के स्वागत के लिए उमड़े 20 से अधिक भाजपाइयों की पॉकेट मार कर करीब डेढ़ से दो लाख रुपए पार कर दिए। जिसकी शिकायत पीडि़त द्वारा पुलिस से की गई है जहां मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस नगर के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज तलाश रही है। आपको बताएं कि यह पहला मामला नहीं है जब भीड़ का फायदा उठाकर असामाजिक तत्वों द्वारा भाजपाइयों के पॉकेट मार कर लाख दो लाख रुपए उड़ाए गए हो बल्कि इसके पूर्व भी नगर में ऐसी घटना हो चुकी है ज्ञात हो कि परसवाड़ा विधायक रामकिशोर कावरे जब आयुष मंत्री बनाए गए थे तब उनके प्रथम नगर आगमन पर भी असामाजिक तत्वों ने भाजपाइयों के पॉकेट मार कर रुपए उड़ाए थे उसके बाद आयोग अध्यक्ष के स्वागत में हुई यह दूसरी घटना है जब असामाजिक तत्वों ने भाजपाईयो के पर्स मारकर उक्त घटना को अंजाम दिया गया है।इन दोनों ही मामलों पर गौर करने के बाद अब पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था और उनकी कार्यप्रणाली पर कई सवाल उठने लगे हैं सवाल यह है कि अपराधी प्रवृत्ति के लोगों पर पुलिस का खौफ क्यों नहीं है?, सवाल यह भी है कि भारी-भरकम पुलिस सुरक्षा के बीच पॉकेट मार कर लाखों रुपए उड़ाने की यह घटना कैसे घट गई?और सबसे बड़ा सवाल यह है कि आयुष मंत्री के प्रथम नगर आगमन पर हुई घटना को मध्य नजर रखते हुए पुलिस ने आयोग अध्यक्ष के नगर आगमन की व्यवस्था क्यों नहीं बनाई यही सभी सवाल पुलिस की कार्यप्रणाली और सुरक्षा व्यवस्था पर कई सवाल उठाते हैं।
स्वागत के दौरान इन भाजपाईयों की कटी जेब
आयोग अध्यक्ष के प्रथम नगर आगमन पर उनके स्वागत के लिए उमडी भीड़ का फायदा उठाकर अज्ञात आरोपियों ने 20 से अधिक भाजपाइयों के पॉकेट मारकर रु उड़ा लिए जानकारी के अनुसार इस दौरान पीडि़त देवेंद्र गोलू ठाकरे की जेब से 13 हजार 500 रुपये, लवली सचदेवा की जेब से 22 हजार रुपए, राजू बिसेन की जेब से 17 हजार 500 रुपए, श्रीकांत बबलू ठाकरे की जेब से 8 हजार रुपए, दिलीप पटेल की जेब से 10 हजार 700 रुपए, श्यामलाल बिसेन की जेब से 10 हजार रुपए, अमन गांधी की जेब से 15 हजार रुपए, योगेश नगपुरे की जेब से 5 हजार रुपए, अमूले की जेब से 4 हजार 900 रुपए, बंटी ठाकरे की जेब से 4 हजार रुपए सहित लगभग 2 दर्जन से ज्यादा लोगो की जेब से पर्स पार कर दिए। इनके अलावा ऐसे कई लोग है जिनके साथ उक्त घटना को अंजाम दिया गया है।
चोरी के मामले में पुलिस नहीं लगा पा रही अंकुश-देवेंद्र गोलू ठाकरे
इस पूरे मामले के संदर्भ में की गई चर्चा के दौरान युवा भाजपा युवा नेता देवेंद्र गोलू ठाकरे ने बताया कि बुधवार को आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन को लेने के लिए भाजपा के सभी साथी गोंदिया गए थे जहां से सभी लोग वाहन में बैठकर वापस आए कोसमी तक सबके पर्स सही सलामत थे।कोसमी से पैदल रैली निकाली गई थी जिसमें मेरी स्वयं की जेब कटी,मेरे अलावा लवली सचदेवा, कमल गांधी, योगेंश नगपुरे, श्यामलाल बिसेन, राकेश बिसेन, दिलीप पटेल सहित 20 से 25 लोगों की जेब असामाजिक तत्वों द्वारा काट ली गई हमारी पार्टी के अंदर कोई भी ऐसा व्यक्ति नहीं है जो उक्त घटना को अंजाम दे।कुछ असामाजिक तत्वों ने भीड़ में घुसकर उक्त घटना को अंजाम दिया है जिसकी शिकायत हमने कोतवाली पुलिस और सीएसपी को आवेदन देकर की है जिन्होंने सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों का पता लगाने कहा है उन्होंने आगे बताया कि हमारा शहर सुरक्षित नहीं है दिनों दिन चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही है जिसपर रोक लगाने के लिए प्रशासन कुछ नहीं कर रहा है वहीं पुलिस प्रशासन ऐसी घटनाओं पर अंकुश नहीं लगा पा रहा।
ऐसी घटनाओं पर विराम लगना चाहिए-राज हरिनखेडे
वही मामले को लेकर की गई चर्चा के दौरान भाजपा  व्यापारी प्रकोष्ठ जिला सहसंयोजक राज हरिनखेडे ने बताया कि इसके पूर्व हमारे युवा नेता नानो कावरे जब मंत्री बन कर आए थे उस समय भी ऐसी घटना हुई थी जिसमें भाजपा जिला अध्यक्ष रमेश भटेरे, पूर्व अध्यक्ष रमेश रंगलानी, गुड्डू कौशल सहित स्वयं उनका पर्स चोरी गया था उनके पर्स में 20 हजार रु रखे थे इनके अलावा कई अन्य भाजपाइयों के भी पर्स चुराए गए थे हमे लगता है कि कुछ असामाजिक तत्व इन रैली कार्यक्रमों का लाभ उठा रहे हैं जिनकी संख्या 2 से अधिक हो सकती है हमारी मांग है कि जब भी ऐसी कोई रैली का आयोजन होता है तो उसमें सिविल ड्रेस में कुछ कर्मचारियों की तैनाती की जाए सीसीटीवी कैमरों की मदद ली जाए ऐसी घटनाओं पर विराम लगना चाहिए।असामाजिक तत्व अक्सर भीड़ का फायदा उठाते हैं। यह दूसरी घटना है अगर प्रशासन पहली घटना से सतर्क हो जाती तो ऐसी घटना दोबारा नहीं होती।
मामले में कुछ लोगों की पहचान कर ली गई है-कार्णिक श्रीवास्तव
उक्त मामले को लेकर दूरभाष पर की गई चर्चा के दौरान नगर पुलिस अधीक्षक कार्णिक श्रीवास्तव ने बताया कि स्वागत रैली में कुछ लोगो के जेब काटने की घटना की शिकायत मिली है। सीसीटीव्ही के माध्यम से कुछ लोगो की पहचान की गई है। जिनकी तलाश की जा रही है। जल्द ही इस मामले में लिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here