बिरसा के जंगल में एक नाबालिक लड़की की हत्या

0

बिरसा थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम खुर्सीपार के जंगल में एक नाबालिग लड़की की हत्या कर दी गई। मृतिका आरती पिता रोशन मरकाम 17 वर्ष ग्राम खुर्सीपार निवासी है। यह घटना 16 मई की रात्रि में हुई। बिरसा पुलिस ने इस लड़की की लाश मौके से बरामद कर बिरसा की अस्पताल में रखवा दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 16मई की शाम से यह लड़की अपने घर से लापता थी। 17 मई को दोपहर में इस लड़की की लाश जंगल में देखी गई जिसकी सिर यह अन्य अंगों में चोट पहुंचाकर हत्या कर दी गई थी। संभावना व्यक्ति गई है कि इस लड़की के साथ बलात्कार भी किया गया है। सूचना मिलते ही बिरसा थाना प्रभारी रेवलसिह बरडे अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे और मौके की कार्रवाई करने के बाद इस लड़की की लाश बिरसा के अस्पताल में लाकर सुरक्षित रखवा दी गई है। जिसका पोस्टमार्टम 18 मई को किया जाएगा। इस मामले की आगे जांच बिरसा थाना प्रभारी श्री बरडे द्वारा की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here