बेहद शुभ संयोग लेकर आ रही है शारदीय नवरात्रि

0

शारदीय नवरात्रि का आगमन इस बार बहुत ही शुभ संयोग में हो रहा है। नवरात्र पर इस बार दो सोमवार पडने वाले हैं। इस मौके पर मां दुर्गा की उपासना करने का अभूतपूर्व फल मिलेगा। इस वर्ष नवरात्रि नौ दिन हो जाने के चलते पूरा संयोग ही बेहद शुभ साबित होने वाला है। राजधानी के ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, नवरात्रि का प्रवेश 26 सितंबर को हस्त नक्षत्र कन्या राशि में हो रहा है। सर्वार्थ सिद्धि योग, अमृत सिद्धि योग के साथ रवियोग का संयोग सभी भक्तों को उत्तम फलदाई रहेगा।महाष्टमी का व्रत तीन अक्टूबर को होगा। माँ दुर्गा का प्रस्थान बुधवार पांच अक्टूबर दशमी तिथि को घोड़ा वाहन से होगा। जब भी 9 दिन की नवरात्रि मनाई जाती है तो ये दिन शक्ति की उपासना के लिए बेहद शुभ होते हैं। ये देश में खुशहाली के संकेत हैं। नवरात्रि का प्रारम्भ सर्वार्थसिद्धि योग एवं अमृतसिद्धि योग जैसे बेहद विशेष संयोग में हो रहा है। घट स्थापना एवं जवारा प्रातः काल से ही रखना प्रारंभ होंगे परंतु नवरात्र में कुछ विशेष मुहूर्त में यह स्थापना करने से माता अपनी कृपा की वर्षा करती है। नौ दिन की नवरात्रि में दो सोमवार आ रहे हैं। यह अत्यंत शुभ संयोग है, क्योंकि सोमवार को दुर्गा पूजा का हजार, लाख गुना नहीं बल्कि करोड़ गुना फल मिलता है।सोमवार का स्वामी चन्द्रमा है। ज्योतिष शास्त्र में चन्द्रमा को सोम कहा गया है और भगवान शिव को सोमनाथ। अतः सोमवार के दिन शक्ति की अनेक प्रकार के गन्ध, पुष्प, धूप, दीप, नैवेद्यादि उपचारों से पूजन करने से भगवान शिव अति प्रसन्न होते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here