बैहर रोड से साइकिल सवार को ठोस मारकर बस स्टैंड पहुंची बुलेरो को गुस्साये लोगों ने घेरा-बुलेरो चालक फरार

0

स्थानीय बस स्टैंड में उस समय हंगामा हो गया जब बैहर रोड से साइकिल मोटरसाइकिल और फोर व्हीलर को ठोस मार कर और मौके से फरार होकर बस स्टैंड पहुंची एक बुलेरो कार को लोगों ने घेर लिया और बुलेरो चालक घबराकर बुलेरो को वहीं छोड़कर फरार हो गया। 16 जुलाई को दोपहर 2:30 बजे बैहर रोड पर स्थित चांदनी चौक में इस बुलेरी की ठोकर से घायल साइकिल सवार वृद्ध अब्दुल लतीफ खान पिता अब्दुल हमीद खान 65 वर्ष वार्ड नंबर 4 बैहर चौकी बालाघाट निवासी को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। यातायात पुलिस ने बुलेरो बस स्टैंड से हटाकर कोतवाली के हवाले कर दिए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अब्दुल लतीफ खान बैहर रोड स्थित फ़्रेश चिकन शॉप ताज दरबार के सामने काम करते हैं। 16 जुलाई को 2:30 बजे करीब अब्दुल लतीफ खान अपने घर में खाना खाने के बाद साइकिल में अपने घर से अपनी दुकान जमा मस्जिद जाने निकले थे। तभी चांदनी चौक के पास भरवेली की ओर से तेज रफ्तार से आ रही बुलेरो क्रमांक एमपी 04 बी सी 4698 के चालक बुलेरो को तेज रफ्तार लापरवाही पूर्वक चलाते हुए जहा पर साइकिल सवार अब्दुल लतीफ खान को ठोस मारकर फरार हुआ वहीं इस वाहन की चपेट में एक मोटरसाइकिल और एक प्रशासनिक वाहन भी आ गया। इस बुलेरो की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार तो बाल बाल बच गया वही साइकिल सवार अब्दुल लतीफ खान घायल हो गए ।जानकारी के मुताबिक साइकिल सवार अब्दुल लतीफ खान को ठोस करने के बाद फरार बुलेरो चालक जब बस स्टैंड की ओर पहुंचा तभी इस दुर्घटना से गुस्साए लोगों इस बोलेरो का पीछा करते हुए बस स्टैंड पहुंचे और इस बोलेरो को घेर लिए तभी बुलेरी चालक अपने को घिरते देख बुलेरो को वही छोड़कर वहा से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली और यातायात पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों का गुस्सा नियंत्रण में किये। इसके बाद यातायात पुलिस ने बस स्टैंड से इस बुलेरो को हटाकर कोतवाली के हवाले कर दिया। इस बुलेरो की ठोकर से घायल साइकिल सवार अब्दुल लतीफ खान को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया ।जिला अस्पताल पुलिस ने अब्दुल लतीफ खान का बयान लेकर अस्पताल तहरीर अग्रिम कार्रवाई हेतु कोतवाली भिजवा दी है ।इस मामले के आगे जांच कोतवाली पुलिस द्वारा की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here