बॉक्स ऑफिस गुलजार है। ‘स्त्री 2’ का तो एक महीने से जलवा बरकरार है। सिद्धांत चतुर्वेदी की ‘युध्रा’ ने भी दस्तक दे दी है, लेकिन ये दोबारा रिलीज हुई ‘तुम्बाड’ को गिरा नहीं पाई और थलपति विजय की ‘द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ (GOAT) से भी पीछे रही। सिनेमा डे के बाद वीकेंड का फायदा किसे मिला और किसे नहीं, आइये इस रिपोर्ट में जानते हैं।
Yudhra फिल्म 20 सितंबर को रिलीज हुई है। इसका डायरेक्शन Ravi Udyawar ने किया है और कहानी श्रीधर राघवन ने लिखी है। डायलॉग्स फरहान अख्तर और Akshat Ghildial ने लिखे हैं। सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ मालविका मोहन, राघव जुयाल, गजराज राव, राम कपूर, राज अर्जुन और शिल्पा शुक्ला नजर आए हैं।
फीका रहा ‘युध्रा’ का दूसरा दिन
‘युध्रा’ फिल्म ने ओपनिंग डे पर 4.5 करोड़ रुपये से अपना खाता खोला था, लेकिन दूसरे दिन इसे वीकेंड का फायदा नहीं मिला। शनिवार को फिल्म ने सिर्फ 1.50 करोड़ (अनुमानित) का कलेक्शन किया। अब इस फिल्म का कुल कलेक्शन 6 करोड़ रुपये है। जबकि दोबारा रिलीज हुई ‘तुम्बाड’ इससे कहीं आगे चल रही है।