बालाघाट(पदमेश न्यूज़)।जिला मुख्यालय से महज 5 किमी दूर ग्राम पंचायत भरवेली में बुलाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर आज अंतिम मोहर लग जाएगी।जहां आज सरपंच के खिलाफ बुलाए गए अविश्वास प्रस्ताव के लिए प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में मतदान कराया जाएगा।जहां मतदान सम्पन्न कराकर इस प्रकिया को गोपनीय रख मतदान के सील बंद दस्तावेज अनुविभागीय अधिकारी को प्रस्तुत किए जाएंगे।जहां से भरवेली पंचायत में सरपंच पर विश्वास और अविश्वास का फैसला होंगा।यदि सरपंच के खिलाफ अविश्वास पर अधिक मत पड़ते है।तो पंचायत में तख्तापलट हो जाएगा।उधर सरपंच के पक्ष में अधिक मत पड़ने पर, सरपंच की कुर्सी बरकरार रहेगी।यदि वर्तमान आंकड़ो पर गौर किया जाए तो उपसपंच राजेंश बाहेश्वर के पास 13 पंच है, जबकि अविश्वास के लिए उन्हें 14 पंचो के मतों की जरूरत है।जबकि नियमानुसार सरपंच श्रीमती गीता बिसेन को महज 06 पंचो के मतों की आवश्यकता है।जबकि उनके पास स्वयं को मिलाकर वर्तमान समय मे 7 पंच है।इस हिसाब से सरपंच गीता बिसेन का पक्ष मजबूत नजर आ रहा है।लेकिन यदि पक्ष- विपक्ष के बीच क्रास वोटिंग हुई तो समीकरण बदल जाएगा।जिसका डर दोनो पक्षों को सता रहा है।
दोनों पक्ष अंडरग्राउंड, आज मतदान करने पहुंचेंगे पंचायत
भरवेली पंचायत में तख्तापलट की कोशिशें के बीच पक्ष और विपक्ष के सभी पंच पंचायत भवन के लोकार्पण के बाद से ही वर्तमान समय तक अंडरग्राउंड है।जहां सरपंच के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का आह्वान करने वाले उपसरपंच राजेश बाहेश्वर के साथ 13 पंचों की फौज अंडरग्राउंड हो चुकी है।तो वही सरपंच श्रीमती गीता अनिल बिसेन के 07 पंच भी उनके साथ अंडरग्राउंड है।हालांकि यह पंच कहां पर है फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है लेकिन सूत्र बताते हैं कि उप सरपंच राजेश बाहेश्वर के साथ 13 पंच कान्हा किसली की सैर कर रहे हैं।जहां पक्ष विपक्ष के दोनों पंच आज मतदान प्रक्रिया में भाग लेने के लिए सुबहा 11 बजे पंचायत भवन पहुंचेंगे। जहां मतदान के बाद ही तख्तापलट की स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
दोनों पक्षों को सता रहा क्रॉस वोटिंग का डर
भरवेली पंचायत में सरपंच की कुर्सी के लिए चल रही उठा पटक के बीच आज 25 जुलाई को पक्ष विपक्ष के बीच सत्ता के लिए मतदान होना है।जहां मतदान को लेकर भरवेली की राजनीति गरमा गई है और लोग अपने-अपने तर्क वितर्क के घोड़े दौड़ा रहे हैं।उधर सत्ता पाने और सत्ता में बने रहने के लिए पक्ष और विपक्ष दोनों को क्रॉस वोटिंग का डर भी सता रहा है। क्योंकि क्रॉस वोटिंग होने पर पक्ष और विपक्ष दोनों के समीकरण बिगड़ जाएंगे।जिससे नतीजो पर भारी असर पड़ेगा।
सेंधमारी में जुटे दोनो गुट
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अपने अपने दावो पर खरा उतरने के लिए दोनों ही पक्ष एक दूसरे के गुटों में सेंधमारी की कोशिश में लगे हुए हैं और अपने विश्वासपात्र ग्रामीण को अंडरग्राउंड हुए पंचों के घर पहुंचाकर उनके परिजनों से संपर्क करने का प्रयास भी कर रहे हैं। वही दोनों पक्ष अपने-अपने पक्ष को मजबूत बताकर इस चुनाव में जरूरत से अधिक मत मिलने का दावा भी कर रहे हैं। अब देखना या दिलचस्प रहेगा की दोनों ही पक्षों द्वारा किए जा रहे इन दावों में कितनी सच्चाई है और वह अपने-अपने पक्ष में कितने पंचों को साधने में कामयाब हो पाते हैं।
निर्वाचन अधिकारी भूपेंद्र अहिरवार की निगरानी में होगा मतदान
भरवेली पंचायत में सरपंच के खिलाफ बुलाए गए अविश्वास प्रस्ताव के लिये प्राप्त आवेदन के तहत सम्मेलन की तारीख 25 जुलाई नियत की गई है। इस तारीख में सम्मेलन कराया जायेगा। जिसको लेकर सभी को नोटिस जारी कर विधिवत सूचना दी जा चुकी है।उधर इस चुनाव को सम्पन्न कराने के लिए मतदान दल का भी गठन किया जा चुका है।जहां तहसीलदार भूपेंद्र अहिरवार को निर्वाचन अधिकारी नियुक्त कर उनकी निगरानी में भरवेली के पंचायत भवन में बुलाए गए सम्मेलन में मतदान की प्रकिया अपनाई जाएगी।जहां पंचायत एंव स्वराज अधिनियम के तहत चुनाव सम्पन्न कराकर मतदान की इस प्रकिया को सीलबंद कर एसडीएम के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।जहां से सरपंच की कुर्सी का फैसला होगा।जानकारी के अनुसार इस प्रकिया को पूर्ण करने के लिए निर्वाचन अधिकारी के तौर पर बालाघाट तहसीलदार भूपेंद्र अहिरवार और पंचायत निरीक्षक राजेश सोनवाने ने इस मतदान को लेकर तैयारियां पूर्ण कर ली है।
फिलहाल सरपंच का पक्ष मजबूत
भरवेली पंचायत में सत्ता के लिए शुक्रवार सुबह 11 बजे होने वाले इस मतदान का निर्णय किसके पक्ष में जाएगा फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है। लेकिन दोनों ही पक्षों पर यदि गौर किया जाए तो फिलहाल सरपंच श्रीमती गीता अनिल बिसेन का पक्ष मजबूत नजर आ रहा है।जानकारी के अनुसार पंचायत एंव स्वराज अधिनियम के तहत सरपंच पद पर बने रहने के लिए उन्हें एक तिहाई बहुमत की आवश्यकता है।जो सरपंच श्रीमती गीता बिसेन के पास है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 21 पंचो वाली ग्राम पंचायत भरवेली में वार्ड नंबर 20 के पंच मनीष शेंडे की कुछ दिन पूर्व मृत्यु हो चुकी है। जबकि वर्तमान में पंचो की संख्या 19 है। जो सरपंच को लेकर 20 हो गई है। आंकड़ों पर यदि गौर किया जाए तो बहुमत साबित करने के लिए सरपंच को 6 मतों की आवश्यकता है।जिसमें उनका मत भी शामिल है। जबकि उनके पास स्वयं को लेकर 07 पंचों का समर्थन होने की बात कही जा रही है।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार स्वयं को मिलाकर सरपंच श्रीमती गीता बिसेन के पास वार्ड नंबर 17 पंच हरिराम गराडे, वार्ड नंबर 12 पंच श्रीमती संगीता शेंडे, वार्ड नंबर 18 के पंच सुधीर सुलके ,वार्ड नंबर 16 पंच प्रीति श्रीवास, वार्ड नंबर 5 पंच अनीता पिटनिया और वार्ड नंबर 4 पंच विदेशराम साहू का समर्थन प्राप्त है। जो सत्ता पक्ष में बने रहने के लिए काफी है।
उपसरपंच को चाहिए 14 मत ,पास में महज 13
उधर सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सरपंच के खिलाफ बुलाए गए इस अविश्वास प्रस्ताव को पास कराने के लिए उप सरपंच राजेश बाहेश्वर को कुल 14 मतों की आवश्यकता है। जिसमें से 13 पंच उनके साथ में है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक उपसपंच के पक्ष में वार्ड नंबर 01की पंच अनारकली रौतेल,वार्ड नं 2 पंच शरद कठौते, वार्ड नंबर 6 की पंच फुलवती नागेश्वर, वार्ड नंबर 7 के पंच रमेश सहारे,वार्ड नं 8 की पंच परवीन खान ,वार्ड नंबर 9 की पंच अंजलि काकोडिया, वार्ड नंबर 10 पंच अमीन खान, वार्ड नंबर 11 पंच मालती साहू ,वार्ड नंबर 13 पांच उर्मिला मालेस,वार्ड नंबर 14 पंच मकसूद खान, वार्ड नंबर 15 पंच विक्रम मर्सकोले,वार्ड नंबर 19 पंच लतेश्वरी बसेने और वार्ड न 20 से पंच व उपसरपंच स्वयं राजेश बाहेश्वर के नाम का शमावेश है।जिन्होंने सरपंच के खिलाफ अविश्वास जताया है।इस तरह उपसरपंच के पास 13 पंचो का मत होने की बात कही जा रही है। जबकि बहुमत के लिए उन्हें 14 पंचों का मत चाहिए।ऐसे में अहम सवाल यही हैं कि क्या भरवेली सरपंच के खिलाफ अविश्वास पारित हो जायेगा या नहीं? जिस तरह से जानकारी सामने आ रही है उसके अनुसार फिलहाल में स्थिति सरपंच के अनुकुल दिख रही है। लेकिन जब तक सम्मेलन ना हो जाये किसी तरह के कयास नही लगाये जा सकते है।
नियमों के तहत अविश्वास प्रस्ताव पर होगी कार्यवाही- अहिरवार
तहसीलदार भूपेंद्र अहिरवार ने बताया कि ग्राम पंचायत भरवेली सरपंच के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव का आवेदन आया था। उस कार्यवाही के परिपेक्ष में उन्हें वरिष्ठ अधिकारी एसडीएम द्वारा निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है।कल (शुक्रवार) को भरवेली पंचायत में उपस्थित होकर सम्मेलन कराया जाएगा। जिसमें सरपंच ,उपसरपंच सहित सभी पंच उपस्थित रहेंगे।जहां पंचायत एवं ग्राम स्वराज अधिनियम के तहत उक्त अविश्वास प्रस्ताव की कार्यवाही पूर्ण की जाएगी।