अंजुमन इस्लामिया कमेटी भरवेली के कुछ पदाधिकारी द्वारा भरवेली थाने में जाकर भरवेली सरपंच गीता बिसेन के पति अनिल बिसेन के खिलाफ ज्ञापन सौंपा गया है । जिसमें कमेटी के पदाधिकारी का कहना है कि सरपंच पति अनिल बिसेन द्वारा स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में धार्मिक भावना भड़काने वाला बयान दिया गया है। जिससे उनकी धार्मिक भावना आहत हुई है, उन्होंने पुलिस से न्याय उचित कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
आपको बता दे की भरवेली अंजुमन इस्लामिया कमेटी के पदाधिकारी द्वारा भरवेली सरपंच गीता बिसेन के पति अनिल बिसेन पर 15 अगस्त के कार्यक्रम में दिए जाने वाले भाषण में एक विशेष वर्ग को टारगेट करते हुए भाषण दिए जाने का आरोप लगाया गया है। इसकी पूरी शिकायत कमेटी के पदाधिकारी द्वारा भरवेली पुलिस में की गई है। जिसमें यंग मुस्लिम कमेटी के पदाधिकारी इमरान खान ने बताया कि अनिल बिसेन द्वारा अपने भाषण के दौरान एक वर्ग विशेष को टारगेट करते हुए अपना भाषण दिया गया है। यहां लगने वाली मुस्लिम समाज की दुकानों को बाबरी ढांचा बताया है। आज स्वतंत्रता दिवस के दिन इस प्रकार के दिए गए भाषण से उनके समाज की धार्मिक भावना आहत हुई है, उन्हें इस प्रकार से बयान नहीं देना था। उन्होंने भरवेली पुलिस से मांग करी है कि इस पूरे उनके बयान को सुनते हुए कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए और यदि इस विषय पर कड़ी कार्रवाई नहीं होती तो उनके समाज द्वारा इस विषय को लेकर बड़ा आंदोलन किया जाएगा और भरवेली मार्ग पर चक्का जाम करते हुए उग्र प्रदर्शन किया जाएगा ।