वारासिवनी नगर के बस स्टैण्ड स्थित अटलबिहारी वाजपेयी काम्पलेक्स में भाजपाईयों के द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी के छायाचित्र पर तिलकवंदन कर जन्मदिवस मनाकर उन्हे श्रध्दांजली अर्पित। इस अवसर पर उपस्थितजनों ने नगर पालिका के सफाई कर्मचारी गोपी को शाल श्रीफल से सम्मानित कर अटलबिहारी वाजपेयी के प्रधानमंत्री कार्यकाल की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए सभी को संगठित होकर पार्टी हित में कार्य करने की बात कहीं। जिसके बाद सभी भाजपाई सिविल अस्पताल पहुंचे जहां पर मरीजों को फल वितरण कर उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की गई। इस अवसर पर भाजपा पदाधिकारी सदस्य मौजूद रहे।










































