नवागत कलेक्टर डॉक्टर गिरीश कुमार मिश्रा के आदेश पर नगरपालिका बालाघाट द्वारा लगातार बड़ी कार्यवाही की जा रही है। शनिवार को नगरपालिका के अमले ने सरकारी बसस्टैंड में नगरपालिका के 3 कमरों को भारतीय मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष राजेश वर्मा द्वारा अवैध रूप से अधिग्रहित किए गए कमरों को खाली करवाए जाने की कार्यवाही की गई।
बताया जा रहा है कि 6 माह पूर्व भारतीय मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष श्री वर्मा द्वारा अपने संगठन के नाम से एक कमरा लिया गया था लेकिन उनके द्वारा धीरे-धीरे वहां के दो कमरों को और अपने कब्जे में ले लिया गया। इसकी जानकारी नगरपालिका के वरिष्ठ अधिकारियों को लगने पर सीएमओ के निर्देशन में नगरपालिका का अमला शनिवार की सुबह बसस्टैंड स्थित यात्री प्रतिक्षालय पहचा और वहां नगरपालिका के कमरों को खाली करवाने की कार्यवाही की गई।
इसमें यह भी बात सामने आ रही है कि नगरपालिका प्रशासन द्वारा राजेश वर्मा के अधिग्रहण से समस्त कमरों को खाली करा दिया जाना बताया जा रहा है वही बीएमएस के अध्यक्ष श्री वर्मा का कहना है कि नगर पालिका के भवन में स्थित उनके संगठन के नाम से लिए गए कमरे को उनके द्वारा खाली नहीं कराया गया है। नगरपालिका प्रशासन द्वारा राजेश वर्मा के अधिग्रहण में तीन कमरे होना बताया गया था, वही राजेश वर्मा द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा नगरपालिका के चार कमरे लिए गए थे।
मौके पर कार्यवाही करने पहुंचे नगरपालिका बालाघाट के राजस्व निरीक्षक डी एल तिवरे ने बताया कि बसस्टैंड में नगर पालिका का जो भवन है उसमें राजेश वर्मा द्वारा सात माह पहले तीन कमरे लिए गए थे उसमें से दो कमरों को खाली करा लिया गया है तथा एक कमरे को खाली करने के लिए कुछ समय की मोहलत मांगा गया है। यह कमरे लिखित रूप से नहीं बल्कि अवैध कब्जा के रूप में रखे गए थे।
इसके संबंध में मोबाइल पर चर्चा करने पर नगर पालिका सीएमओ सतीश मटसेनिया ने बताया कि बसस्टैंड के भवन में नगरपालिका के तीन कमरे थे, उसमें एक कमरा मौखिक रूप से पिछले सीएमओ ने भारतीय मजदूर संघ के कार्यालय के लिए दिए थे। लेकिन दो और कमरों में कब्जा ठोक दिया गया, यह बहुत बड़ी कार्यवाही है राजेश वर्मा के कब्जे से दो कमरे खाली करा लिए गए हैं यह कमरे अनाधिकृत रूप से लिए गए थे।
वही इसके संबंध में चर्चा करने पर भारतीय मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष राजेश वर्मा ने बताया कि उनके द्वारा नगरपालिका के भवन में चार कमरे लिए हुए थे जिसे उन्होंने खाली नहीं कराया है बल्कि सूत्र सेवा बस से जो कि गवर्नमेंट अंडरटेकिंग की है उनके कर्मचारियों के रुकने उठने बैठने के लिए दो कमरों की मांग किए थे जिस पर हमारे द्वारा दो कमरों को सीएमओ के निवेदन पर सूत्र सेवा वालों के लिए दे दिए है, हमारा कमरा खाली नहीं हुआ है और वहीं पर है। जहां तक वहां मालवीय कंप्यूटर के नाम से कमरा रखने की बात है तो उस व्यक्ति की दुकान जो कि वेटरनरी चिकित्सालय के सामने थी, अतिक्रमण कार्यवाही में हटने के कारण उसके सामने रोजी-रोटी की समस्या खड़ी हो गई थी इसलिए उसे अपना कार्य करने के लिए कहा गया था।