भारत ने अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज का पहला मैच 6 विकेट से जीत लिया है। इसी के साथ भारतीय टीम का अफगान के खिलाफ विजय रिकॉर्ड बरकरार है। यह टीम इंडिया की टी20 में 5वीं जीत है। हालांकि 427 दिन बार टी20 इंटरनेशनल में वापसी करने वाले रोहित शर्मा शून्य पर आउट हो गए। सीरीज का दूसरा मैच 14 जनवरी को इंदौर में खेला जाएगा।
शिवम दुबे ने जड़ा अर्धशतक
159 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत अच्छी नही रही। रोहित शर्मा शून्य पर शुभमन गिल की गलती से रनआउट हो गए। इसके बाद शुभमन भी कुछ खास नहीं दिखा सके। उन्होंने 12 गेंदों का सामना कर 23 रन बनाए। तिलक वर्मा 26 रन बनाकर पवेलियन लौटे। शिवम दुबे ने 40 गेंदों में 5 चौके और दो छक्के से 60 रनों की नाबाद पारी खेली और टीम को आसान जीत दिला दी। दुबे की तूफानी पारी के बदौलत टीम ने 17.3 ओवर में आसान से जीत हासिल कर ली। अफगान के लिए मुजीब उर रहमान दो सफलता मिली।
मैच में रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। इसका फायदा भारतीय गेंदबाजों ने भरपूर उठाया। अफगान के सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान के बीच 50 रनों की साझेदारी हुई। गुरबाज 23 रन और इब्राहिम 25 रन पर आउट हुए। इसके बाद नंबर 4 पर आए रहमत शाह (3 रन) पर अक्षर पटेल की गेंद पर बोल्ड को गए। जिससे अफगान के 57 रन के अंदर 3 विकेट गिरे।