भारी बारिश से पचपेड़ी में धंसी सड़क,ग्रामीणों और प्रशासन ने बरती सतर्कता,

0

बालाघाट(पदमेश न्यूज़)। चांगोटोला थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम पचपेड़ी में नैनपुर रोड पर अधिक वर्षा के चलते सड़क का एक हिस्सा अचानक से धंस गया। जिससे इस मार्ग से आवागमन करने वाले राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।उधर स्थिति की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए सड़क पर एक लाल कपड़ा लटकाकर संकेतक के रूप में उपयोग किया, जिससे आने-जाने वाले राहगीरों को सतर्क किया जा सके।बताया गया कि लगातार बारिश के कारण हुई जहाँ सड़क का एक हिस्सा अचानक नीचे धंस गया।जिसपर मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत प्रशासन को मामले की सूचना दी। वहीं स्वयं भी सुरक्षा के उपाय करते हुए अस्थाई अलर्ट संकेत लगाए।ग्रामीणों की इस जागरूकता की सराहना की जा रही है, जिससे किसी बड़ी दुर्घटना को रोका जा सकता है।उधर प्रशासन द्वारा मार्ग की मरम्मत व वैकल्पिक व्यवस्था पर भी विचार किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here