जिले में मत्स्य पालन के क्षेत्र में बढ़ती प्रगति को देखते हुए कुछ प्रायवेट कम्पनी किसानों की जमीन में तालाब बनाकर किसानों से मोटी रकम लेकर उनको एक साल में राशि को दुगना करके देने संबंधी शिकायते उप संचालक मत्स्योद्योग कार्यालय बालाघाट को प्राप्त हो रही है।
किसानों द्वारा अवगत कराया जा रहा है, कि मत्स्य सम्पदा योजना का लाभ दिलाने के लिए उनके साथ ठगी की जा रही हैं। किसानों के खेत एवं उनकी जमीन पर तालाब बनाने के नाम पर मोटी रकम वसूल की जा रही है। उप संचालक मत्स्योद्योग शशिप्रभा धुर्वे ने जिले के किसानों को ऐसे गलत प्रचार एवं ठगी से बचने के लिए उनके बालाघाट स्थित कार्यालय से सम्पर्क करने की सलाह दी है।