मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा 10 और 11 फरवरी 2021 को ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी की परीक्षा आयोजित जिला कराई गई थी। इस परीक्षा का पर्चा पहले ही लिक चुका था या आरोप लगाते हुए अभ्यर्थियों ने जिला प्रशासन को मध्य प्रदेश शासन के नाम ज्ञापन सौंपा।
अभ्यार्थियों द्वारा कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर कांग्रेस के बैनर तले या ज्ञापन अपर कलेक्टर अशोक कुमार मांझी को सौंपा जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि इस परीक्षा का पर्चा पहले ही लिक किया जा चुका था। इस बात की बात है कि एक क्षेत्र विशेष के लोगों द्वारा 200 में से 190 के ऊपर अंक लाए गए हैं।
अभ्यार्थियों ने बताया कि कुल 800 पदों के लिए यह परीक्षा आयोजित कराई गई थी। जिसमें 600 ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी और 200 पद वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी के थे। उनके द्वारा तो यहां बड़े गंभीर आरोप लगाए गए उन्होंने बताया कि जिन विद्यार्थियों के 200 में से 190 अंक के ऊपर लाएं गए है। उन्होंने बमुश्किल डिग्री प्राप्त की है। बावजूद इसके परीक्षा में इतने अधिक अंक लाना बेहद सन्देहास्पद है।
प्रदेश महिला कांग्रेस की महासचिव विद्या परिहार ने अभ्यार्थियों की परेशानी बताते हुए कहा कि इस परीक्षा को पूरी तरह से रद्द कर देना चाहिए उसकी बारीकी से जांच होनी चाहिए।