महाविद्यालय गेट के बाहर सीट बढ़ाने को लेकर हुई नारेबाजी

0

वारासिवनी नगर के शासकीय शंकरसाव पटेल महाविद्यालय में सोमवार को सीट बढ़ाने को लेकर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के द्वारा प्रदर्शन कर महाविद्यालय प्राचार्य एसडी तिरपुड़े को ज्ञापन सौंपकर सीट बढ़ाने मांग की गई।

पदाधिकारियों ने बताया कि वर्तमान में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ है जिसमें महाविद्यालय के द्वारा जो सीट निकाली जाती है उस पर प्रवेश लेना प्रारंभ था परंतु सीएलसी चरण के पूर्व सभी सीटें भर गई जिसमें कुछ ही सीटें दो तीन संकाय में खाली थी और करीब तीन से चार सैकड़ा से अधिक विद्यार्थी प्रवेश लेने से वंचित थे। जिनके लिए महाविद्यालय प्रशासन के द्वारा पूर्व में सीटों में वृद्धि की जानी थी परंतु महाविद्यालय में कोई वृद्धि नहीं की जिसके कारण विद्यार्थियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिसके लिए सोमवार को महाविद्यालय गेट के बाहर सीट बढ़ाने को लेकर जोर-जोर से नारेबाजी की गयी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here