पत्नी को रास्ते में रोका और तीन बार तलाक बोलकर भाग गया पति

0

चंदननगर थाना पुलिस ने अहमदनगर बांक धार रोड निवासी इशरत जहां की शिकायत पर पति सद्दाम सहित चार के खिलाफ दहेज प्रतड़ना, मारपीट और तीन तलाक का मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि आरोपितों ने पहले 5 लाख रुपयों की मांग की और बाद में घर से निकाल दिया। रास्ते में रोका और तीन बार तलाक, तलाक, तलाक बोलकर भाग गया। पुलिस के मुताबिक इशरत जहां की चार साल पूर्व अहमदनगर निवासी सद्दाम से शादी हुई थी। शादी में स्वजनों ने सोना-चांदी के जेवर और गृहस्थी का सामान दिया था। लेकिन वह पांच लाख रुपये मांग कर परेशान करने लगा। कुछ समय पूर्व वह मायके आ गई। 1 अक्टूबर को जब वह दवा लेने घर से निकली तो सद्दाम मिला और कहा तीन बार तलाक बोला। उसने कहा कि मैंने तुम्हे तलाक दे दिया है। मैंने नोटिस भी भिजवाया है। उस पर साइन कर देना। इसके बाद वह थाने पहुंची और सद्दाम सहित मोहम्मद आरिफ, मोहम्मद आकिब व तनीजा बी के खिलाफ केस दर्ज करवाया।

दहेज प्रताड़ना : चार महिलाएं थाने पहुंची

विजयनगर : स्वर्णबाग कॉलोनी निवासी खुशबू खान ने पति दानिश कुरैशी सहित कमाल उद्दीन, शहनाज और फरहद निवासी वैभवनगर राजगढ़ के खिलाफ मारपीट व दहेज प्रताड़ना का प्रकरण दर्ज करवाया है

लसूड़िया : इंड्स सेटैलाइट कॉलोनी निवासी कंचन तिवारी ने पति निलेश तिवारी, राजेश तिवारी, हेमा तिवारी, अरुणा तिवारी और शैलेंद्र तिवारी के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज करवाया है।

खजराना : कृष्णबाग(बी-सेक्टर) निवासी किर्ती चौहान ने पति जय किशन राय पर मारपीट व दहेज मांगने का आरोप लगाया है।

महिला थाना : इसी प्रकार ग्रेटर ब्रजेश्वरी कॉलोनी निवासी रिंसी सेमुअल ने पति जॉस सेमूअल निवासी दीवान कॉलोनी इटारसी पर केस दर्ज करवाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here