आपको कैसा लगेगा यदि 6 हजार किलोमीटर के सफर के बाद आपको पता चले कि आपके अंडरगारमेंट में एक छिपकली छिपी हुई है। वेशक आप चौक जाएंगे और थोड़ा डरेंगे भी। ब्रिटेन की एक महिला के साथ बिल्कुल यही हुआ है। भारतीय लोगों के लिए छिपकली एक आम जीव है क्योंकि भारत में छिपकली बहुतायत में पाई जाती है, लेकिन ब्रिटेन में छिपकली नहीं होती हैं। इस वजह से यह महिला और डर गई थी। हालांकि उसने छिपकली को कोई नुकसान पहुंचाने के बजाय उसे जानवरों और अन्य जीवों के लिए काम करने वाली एक संस्था को सौंप दिया।
दरअसल यह ब्रिटिश महिला छुट्टियां मनाने के लिए बारबाडोज गई थी। जब वह वहां से लौटी तो उसके साथ एक छिपकली भी थी, जो उसकी ब्रा में छिपकर आ गई थी। यह छिपकली उसके साथ 4000 मील (लगभग 6437 किलोमीटर) का सफर तय करके दक्षिण यॉर्कशायर पहुंची। सूटकेस अनपैक करते समय महिला को लगा कि उसकी ब्रा में कुछ है, जब उसने देखा तो एक काली छिपकली उसे नजर आई। महिला ने इस छिपकली का नाम बार्बी रखा है।
किस्मत से बची छिपकली की जान
47 वर्षीय रसेल ने जब अपनी ब्रा से काली छिपकली को निकलते देखा तो वह काफी डर गईं, लेकिन बाद में उन्होंने देखा कि छिपकली तो उनसे भी ज्यादा डरी हुई थी। उन्होंने बताया कि अपना सामान पैक करते समय उन्होंने वह ब्रा सूटकेस में सबसे ऊपर रखी थी। इसी वजह यह छिपकली 6000 किलोमीटर का सफर करने के बाद भी जिंदा रही। अब रसेल ने यह छिपकली उस संस्था को दे दी है, जो जीवों के लिए काम करती है।
RSPCA कर रहा छिपकली की देखभाल
बारबाडोज से आई इस छिपकली को फिलहाल की RSPCA की केयर में रखा गया है। यह संस्था जानवरों की देखरेख करती है। RSPCA इंस्पेक्टर के अनुसार इस छिपकली को ब्रिटेन में छोड़ना अवैध होगा, क्योंकि ये प्रजाति यहां नहीं पाई जाती है। ब्रिटेन की जलवायु में छिपकली जिंदा नहीं रह सकती है। हालांकि अभी विशेषज्ञ रेप्टाइल कीपर उसकी देखभाल कर रहे हैं।