सिंगर मिलिंद गाबा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें उन्हें टी-सीरीज के ऑफिस में बैठे लोगों के साथ बहस करते और झगड़ा करते देखा जा सकता है। मिलिंद गाबा को एक बैठक में चर्चा करते हुए देखा जा सकता है और सीसीटीवी फुटेज के अनुसार वह ‘शराब’ पीना शुरू कर देते हैं। उनके बगल में बैठा शख्स उनकी इस हरकत पर आपत्ति जताता है और फिर दोनों में बहस हो जाती है। देखते ही देखते यह नोकझोंक मारपीट में बदल जाती है और वहां बैठे बाकी लोग बीच-बचाव कर उन्हें रोकते हैं।
पपराजी विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर वीडियो शेयर किया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, और इसे कैप्शन दिया, ‘हमने शराब के नशे में टी-सीरीज के ऑफिस में हंगामा करते हुए #MillindGaba का एक वायरल वीडियो देखा। क्या प्रोफेशनल्स को इसी तरह करना चाहिए?’
मिलिंद गाबा का वायरल वीडियो
हालांकि, कुछ सोशल मीडिया यूजर्स इसे ‘पब्लिसिटी स्टंट’ बता रहे हैं, जबकि कुछ ‘शराब’ के नशे में सिंगर के व्यवहार पर भी सवाल उठा रहे हैं। वायरल वीडियो पर अब तक न तो टी-सीरीज और न ही मिलिंद ने कोई स्पष्टीकरण जारी किया है।
कौन हैं मिलिंद गाबा?
मिलिंद गाबा म्यूजिक इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं। उनके कुछ हिट गानों में ‘नजर लग जाएगी’, ‘यार मोड़ दो’ और ‘मैं तेरी हो गई’ शामिल हैं। एक एक्टर के तौर पर, उन्होंने पंजाबी फिल्म ‘स्टुपिड 7’ से अपनी शुरुआत की। इसके अलावा, उन्होंने ‘बिग बॉस ओटीटी’ के पहले सीजन में भी भाग लिया और 29 दिनों के बाद बाहर हो गए।