बॉलीबुड एक्टर शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत से उनके फैंस ने ब्राइडल मेकअप से लेकर पर्सनल स्किन केयर रुटीन के बारे में कई सवाल पूछे थे। इन सवालों के बीच ही मीरा ने अपना एक ऐसा सीक्रेट खोला कि इनकी अवेयरनेस और पैशन देखकर फैंस हैरान रह गए। मीरा का यह सीक्रेट उस खास हल्दी से जुड़ा है, जिसे मीरा ने नागालैंड से मंगवाया है। इसके बारे में अपने फैंस से बात करते हुए मीरा ट्राइब्स और करक्यूमिन के बारे में भी बहुत कुछ बताती हैं।
मीरा अपने फैंस को एक फेस मास्क रेसिपी बता रही थीं। इस रेसिपी को इन्होंने कई अलग चीजों के साथ कंपाइल करके शेयर किया। मीरा बताती हैं कि उन्होंने इस हल्दी को कुछ ही दिन पहले ऑनलाइन मंगाया है। क्योंकि इनकी स्किन मडी और डल दिख रही थी। मीरा ने कहा कि जब भी उन्हें समय मिलता है तो अपनी त्वचा की देखभाल के लिए वे छोटे-छोटे घरेलू टिप्स अप्लाई करती रहती हैं। ऐसे ही एक नुस्खें के लिए उन्हें नैचरल और प्योर हल्दी की जरूरत थी।
नागालैंड से ऑनलाइन मंगाई गई इस हल्दी को मीरा ने शहद के साथ मिक्स करके अपने चेहरे पर लगाया और 20 मिनट तक ऐसे ही लगा रहने देने के बाद उन्होंने इसे धोकर साफ कर दिया। इस हल्दी को चेहरे पर लगाने के अनुभव को शेयर करते हुए मीरा कहती हैं कि इस हल्दी को लगाने से मेरे नाखून जरूर पीले हो गए थे क्योंकि यह एकदम प्योर है और प्योर हल्दी की यह खूबी होती है कि यदि वह आपके नाखूनों के संपर्क में आती है तो उन पर अपना रंग छोड़ देती है। लेकिन मेरे चेहरे की त्वचा पर इससे वो लास्ट में बचने वाले पीले पैचेज बिल्कुल नहीं पड़े, जो आमतौर पर मार्केट में मिलनेवाली हल्दी को लगाने के बाद चेहरे पर रह जाते हैं।