मुरादनगर श्मशान हादसे का मुख्य आरोपी अजय त्यागी गिरफ्तार, ठेकेदार और इंजीनियर पर लगा NSA

0

इतवार को दिल्ली से सटे गाजियाबाद के मुरादनगर में एक भयानक हादसा हुआ था यहां एक व्यक्ति के अंतिम संस्कार में शामिल होने आए लोगों पर जो अंत्येष्टि के समय बारिश से बचने को श्मशान घाट में एक बरामदे के नीचे खड़े थे उसका लिंटर भरभरा कर गिर गया जिसके नीचे दबकर 24 लोगों की मौत हो गई थी और करीब 15 लोग इस हादसे में घायल हो गए थे, इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी इसका निर्माण कराने वाले ठेकेदार अजय त्यागी को अरेस्ट कर लिया है उसपर 25 हजार का इनाम पुलिस ने घोषित कर रखा था। श्मशान घाट में घटिया निर्माण के चलते छत गिर गई थी जिसके चलते यह हादसा हुआ था।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुरादनगर की छत ढहने की घटना में जान गंवाने वालों के लिए 10-10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की हैं वहीं ठेकेदार और इंजीनियर पर एनएसए लगा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here