मुस्लिम समाज ने भी किया बालाघाट बंद का समर्थन

0

उधर सोशल मीडिया पर जारी बालाघाट बंद के आव्हान और मामले का संज्ञान लेते हुए मुस्लिम समाज ने भी बालाघाट बंद को अपना समर्थन दिया है।जिन्होंने न सिर्फ बालाघाट बंद को अपना समर्थन दिया है, बल्कि सिवनी जिले के कुछ इलाके में गौवंश की हत्या किए जाने वाले मामले की कड़ी निंदा भी की है। जिन्होंने सर्व सहमति से इस बंद को अपना समर्थन देते हुए गौवंश की हत्या करने वालों के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही कर उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दिलाए जाने की मांग की है। उक्त मामले को लेकर जामिया नूरिया मदरसा कार्यालय में शुक्रवार शाम आयोजित इस बैठक में उपस्थित पदाधिकारी ने बताया कि शोशल मीडिया और अखबार के माध्यम से खबर मिली है कि सिवनी जिले में गौवंश की हत्या कर नदी किनारे फेंका गया है। प्रशासन ने इसकी जांच कर जल्द से जल्द आरोपियों को पड़कर उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दिलानी चाहिए। वहीं उन्होंने इस मामले में सभी से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील करते हुए बालाघाट बंद को अपना पूर्ण समर्थन देने की बात कही है। मदरसा जामिया नूरिया कार्यालय में आयोजित इस बैठक में शहर काज़ी मौलाना हबीब नूरी ,मुस्लिम वेलफेयर सोसाइटी अध्यक्ष निसार अली,दारे अरक़म फाउंडेशन सचिव मुश्ताक अली, अंजुमन इस्लामिया कमेटी सदस्य अज्जू खान, मुस्लिम वेलफेयर सोसाइटी उपाध्यक्ष सगीर खान, मदरसा जामिया नूरिया कार्यालय बाबू अब्दुल खालिक क़ुरैशी, सामाजिक कार्यकर्ता जुनैद अहमद खान सहित अन्य पदाधिकारी ,सदस्य ,व सामाजिक बंधु प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

यह कृत्य मुल्क और शरीयत के खिलाफ है- नूरी
आयोजित बैठक को लेकर की गई चर्चा के दौरान शहर काज़ी मौलाना अब्दुल हबीब नूरी ने बताया कि सोशल मीडिया के जरिए जिला सिवनी के कुछ इलाकों में गौवंश की हत्या किए जाने की खबर सामने आई है। यह कृत्य गैर जिम्मेदाराना कृत्य हैं। यह कृत्य हमारे मुल्क और शरीयत के खिलाफ है ऐसा कृत्य करने वालों का हम घोर विरोध करते हैं। मामले में आरोपियों को किसी कीमत पर बक्शा जाना नहीं चाहिए। पुलिस प्रशासन से हमारी अपील है कि ऐसे लोगों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उन पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करे। वहीं उन्होंने सभी से अमन और शांति के साथ बालाघाट का समर्थन करने की बात कही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here