मॉडिफाई बाइक, ‘पुष्पा’ वाली स्टाइल… शक की नहीं थी कोई गुंजाइश, पुलिस ने खुलवाया ड्रम का ढक्कन तो फटी रह गई आंखें

0

भोपाल: ब्लॉकबस्टर फिल्म पुष्पा में आपने देखा होगा कि कैसे दूध के टैंकर को मॉडिफाई करके उसमें चंदन की लकड़ी की तस्करी की जाती थी। इसी से प्रेरित होकर राजधानी भोपाल में कुछ तस्करों ने गांजा की सप्लाई शुरू कर दी। इतना ही नहीं, पुलिस को इसकी भनक न लगे इसलिए तस्करों ने अपनी बाइक को मॉडीफाई करवा लिया लेकिन भोपाल पुलिस के आगे उनकी चालाकी काम नहीं कर पाई।

पुलिस ने गिरफ्तार किए 3 आरोपी

दरअसल, भोपाल क्राइम ब्रांच पुलिस ने में गांजा खपाने आए तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह आरोपी बाइक से गांजा खपाने का काम करते थे। तस्कर ऑर्डर मिलने पर डिलीवरी देने निकले ही थे कि पुलिस ने दबोच लिया। एडिशनल डीसीपी शैलेंद्र सिंह चौहान ने नवभारतटाइम्स डॉट कॉम को बताया कि पुलिस इन्हें न पकड़ सके, इसके लिए वे घरेलू सामान की डिलेवरी करने वाला ड्रम साथ में रखते थे।

3 में से एक नाबालिग

तस्कर ड्रम में गांजे को छिपाकर रखते थे। जैसे ही पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस ने दबिश दे दी। पुलिस ने दो बाइकों पर सवार नाबालिग सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इन तस्करों के कब्जे से कुल 27 किलो गांजा मिला है। यह तस्कर गांजा किसे देने वाले थे, कैसे लाते थे। इस संबंध में पूछताछ जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here