मॉनसून सीजन में हो गई बारिश की भरपाई, मौसम विभाग ने कई राज्यों में जारी किया अलर्ट

0

बीते कुछ दिनों से कई प्रदेशों में हो रही जोरदार बारिश की वजह से शनिवार को इस मॉनसून सीजन में बारिश की भरपाई हो गई। अब जून से शुरू हुए मॉनसून सीजन में एक प्रतिशत तक अधिक बारिश देश भर में हुई है। इस सीजन में पहली बार मॉनसून सरप्लस में पहुंचा है। वहीं, अगले कुछ दिनों तक पंजाब, हरियाणा, ईस्ट राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और वेस्ट मध्य प्रदेश में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। 7 जुलाई को ओडिशा, 9 जुलाई तक अरुणाचल प्रदेश, 9 और 10 जुलाई को असम, मेघालय में भारी बारिश का अलर्ट है।

कहां कितनी हुई बारिश?
मौसम विभाग के अनुसार, मॉनसून के दौरान एक जून से अब तक देश भर में सामान्य तौर पर 213.3 एमएम बारिश होती है। वहीं अब तक इस सीजन में 214.9 एमएम बारिश हो चुकी है। सबसे अधिक बारिश मेघालय में 1248.4 एमएम, गोवा में 1167.7 एमएम बारिश हो चुकी है। इसके अलावा 845.1 एमएम, असम में 600.3 एमएम, त्रिपुरा में 605.0 एमएम, अंडमान और निकोबार में 629.6 एमएम, बारिश हुई है। वहीं, सबसे कम बारिश वाले प्रदेशों में लद्दाख में महज 14.1 एमएम, हरियाणा में 61.3 एमएम, चंडीगढ़ में 90.3 एमएम, पंजाब में 68.3 एमएम बारिश हुई है। मौसम विभाग के अनुसार, अब तक मॉनसून के दौरान छह राज्यों में कम बारिश 21 राज्यों में सामान्य बारिश, 5 राज्यों में सामान्य से अधिक बारिश और 4 राज्यों में सामान्य से बहुत अधिक बारिश हुई है।

आज कहां-कहां आ सकती है फ्लैश फ्लड
सब हिमालय पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, ईस्ट उत्तर प्रदेश, तटीय कर्नाटक, केरल, माहे, गुजरात, कोकंण और गोवा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here