लालबर्रा (पद्मेश न्यूज)। नगर मुख्यालय के हाईस्कूल मार्ग स्थित सरस्वती सभामंच के समीप ३० सितंबर को शाम ५ बजे एक अज्ञात मोटरसाइकिल की टक्कर से पनबिहरी निवासी ५५ वर्षीय श्रीमती माधुरी धानेश्वर घायल हो गई। जिनका लालबर्रा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में प्राथमिक उपचार कर गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर उपचार के लिए जिला चिकित्सालय रिफर किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार पनबिहरी निवासी ५५ वर्षीय श्रीमती माधुरी धानेश्वर सोमवार को अपने घर से किसी काम के लिए लालबर्रा बाजार आई थी और काम संपन्न होने के बाद वापस अपने घर पैदल हाई स्कूल मार्ग होते हुए जा रही थी। तभी माँ सरस्वती मंच के सामने अज्ञात वाहन चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए जबरदस्त टक्कर मार दी। जिससे महिला माधुरी धानेश्वर घायल हो गई। जिसके बाद आसपास स्थित लोग दौड़े और घायल महिला को लालबर्रा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर जाकर भर्ती किये जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर उपचार के लिए जिला चिकित्सालय रिफर कर दिया है। मोटरसाइकिल की टक्कर से महिला का पैर फ्रेक्चर हो चुका है एवं शरीर में अंदुरूनी चोटे आई है।