‘यूके सरकार को कानून समझने में एक महीना कैसे लग गया?, संजय दत्त का वीज़ा कैंसिल हुआ तो आगबबूला हुए एक्टर

0

पिछले दिनों एक हैरान करने वाली खबर आई कि संजय दत्त को फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ से बाहर कर दिया गया। वजह बताई गई कि ब्रिटिश सरकार ने बरसों पहले जेल की सजा का हवाला देते हुए उनका यूके वीजा खारिज कर दिया है। अजय देवगन स्टारर इस फिल्म की शूटिंग स्कॉटलैंड में हो रही है। दत्त ने अब शुरुआत में वीजा देने और फिर एक महीने बाद इसे रद्द करने के लिए यूके सरकार की कड़ी आलोचना की है।

हाल ही में ये खबर आई कि अजय देवगन और संजय दत्त की फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ से संजू बाबा को आउट कर दिया गया है। खबर ये भी आई कि मेकर्स ने उनकी जगह रवि किशन को लिया है। हालांकि, इसी के साथ एक ताजा अपडेट ये भी सुनने में आया कि जब स्कॉटलैंड से लौटकर वे इस फिल्म की शूटिंग भारत में करेंगे को एक खास भूमिका के लिए संजय भी शामिल हो सकते हैं।

‘मैं एक ही बात जानता हूं कि यूके सरकार ने सही काम नहीं किया’

एक्टर ने ‘बॉम्बे टाइम्स’ से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा, ‘मैं एक ही बात जानता हूं कि यूके सरकार ने सही काम नहीं किया। उन्होंने मुझे वीज़ा दिया (शुरू में)। वहां (यूके में ) सारे पेमेंट हो गए थे, सब कुछ तैयार था। फिर एक महीने बाद आप मेरा वीज़ा कैंसिल कर रहे हैं! मैंने आपको (यूके सरकार को) सभी कागजात और सब कुछ (जरूरी डीटेल्स) दे दिया। आपको मुझे वीज़ा नहीं देना था,आपको

‘एक्टर ने स्वीकार किया कि उन्होंने इस प्रोजेक्ट को नहीं छोड़ा है’

संजय की जगह आखिरी समय में रवि किशन को लिया गया। जब उनसे फिल्म में खास भूमिका की संभावना को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा- मुझे इस बारे में नहीं पता। हालांकि, एक्टर ने स्वीकार किया कि उन्होंने इस प्रोजेक्ट को नहीं छोड़ा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here